Bharat Mobility Global Expo में जलवा बिखेरेंगे लग्जरी बस से लेकर पॉवरफुल ट्रक तक
Bharat Mobility Global Expo का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक राजधानी दिल्ली में होने जा रहे हैं। इसमें दुनिया भर की नई कार और बाइक का महाकुंभ लगने वाला है।
Bharat Mobility Global Expo: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव इवेंट्स में से एक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहे हैं। इस दौरान दुनिया भर की नई कार और बाइक (Maha Kumbh of Cars & Bikes) का महाकुंभ लगने वाला है। खासतौर पर कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के लिए यह इवेंट खास होने वाला है।
ऑटो एक्सपो-2025 (Auto Expo 2025) के दौरान आप अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जैसी मशहूर कंपनियां की कमर्शियल व्हीकल को देख पाएंगे। बता दें, आम जनता के लिए यह कार्यक्रम 19 से लेकर 22 जनवरी तक चलेगा।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के दौरान शानदार डिजाइन और नए तकनीक वाली कार के अलावा कई कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा हाइड्रोजन (Tata Hydrogen) से चलने वाली बस भी लाने वाली है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ट्रक (Electric Truck) समेत पिकअप और छोटे कमर्शियल वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है। टाटा नए साल में घरेलू कमर्शियल (Domestic Commercial) जरूरतों के लिए शानदार डिजाइन वाले कई वाहनों पर विचार कर रही है।
Also Read: फॉरच्यूनर से भी ज्यादा पॉवरफुल है Toyota Camry, देखें वीडियो
Bharat Mobility Global Expo में 35 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्सा
Bharat Mobility Global Expo में 35 से ज्यादा बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, मारुति, बीएमडब्ल्यू, बीवायडी, ईसुजु, हुंडई, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेजेस (एमजी), पोर्शे,वॉक्सवैगन, स्कोडा जैसे ब्रांड्स ने अपनी भागीदारी की पृष्टि की है।
वोल्वो आईशर लाएगी इलेक्ट्रिक बस | Volvo Eicher Electric Bus
वोल्वो और आईशर कमर्शियल वाहनों की दुनिया बड़ा ब्रांड है। खासतौर पर वोल्वो की बसें काफी पॉपुलर है। रिपोर्ट के मुताबकि कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान नई इलेक्ट्रिक बस लाने की तैयारी कर रही है।
Also Read: 1 जनवरी से महंगा हो जाएगा Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | Registration Started
ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसके लिए आपको भारत मोबिलिटी.कॉम पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल जैसी जरूरी जानकारी दर्ज कर विजिटर पास प्राप्त कर सकते हैं।
टाटा मोटर्स की व्हीकल्स पर रहेगी नजरें | Tata Motors Vehicles All Eyes
टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के दौरान शानदार डिजाइन और नए तकनीक वाली कार के अलावा कई कमर्शियल व्हीकल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा हाइड्रोजन से चलने वाली बस भी लाने वाली है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ट्रक समेत पिकअप और छोटे कमर्शियल वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है। टाटा नए साल में घरेलू कमर्शियल जरूरतों के लिए शानदार डिजाइन वाले कई वाहनों पर विचार कर रही है।
भोपाल में KTM 390 Adventure S और KTM 390 Enduro R की बुकिंग हुई शुरू