Bhopal Crime: CRPF जवान ने की पत्नी हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

Bhopal Crime: राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना आ रही है यहां पर सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने अपनी पत्नी रेनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।

Bhopal Crime: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के बंगरसिया स्थित सिविल कॉलोनी में रहने वाले CRPF जवान रविकांत वर्मा ने रात डेढ़ बजे गोली मारकर पत्नी रेनू वर्मा की हत्या कर दी। उसने पत्नी को दो से ज्यादा गोलियां मारी।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 में खुद फोन कर हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जवान का शव खून से लथपथ मिला। पास ही पत्नी का शव भी पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को एम्स भिजवाया।

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी सर्विस राइफल और आठ कारतूस मिले हैं। मिसरोद पुलिस संभाग के एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ जवान रविकांत ने फोन कर बताया था कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है।

पत्नी की पीठ और पसली पर दो घाव मिले

फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों को कितनी गोली लगी है। पत्नी की पीठ और पसली पर दो घाव साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों शव का पीएम एम्स अस्पताल में कराया जा रहा है। रविकांत वर्मा और पत्नी रेनू वर्मा सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में किराए से रहते थे।

6 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी

परिवार मूल रूप से भिंड के ग्राम मिहोना का रहने वाला था। रविकांत के दो बच्चे ढाई साल की बेटी और छह साल का बेटा है। रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं। रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।

बच्चे दूसरे कमरे में बिलख रहे थे

एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि पति-पत्नी के शव एक कमरे में थे। जबकि दोनों बच्चे दूसरे कमरे में बैठे बिलख रहे थे। गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे। तब तक पत्नी-पत्नी की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े की आवाज आती थी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button