Bhopal Crime News: 12वीं की छात्रा से घर में घुसकर की छेड़खानी, गिरफ्तार
Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल के पास गुनगा थाने क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला आया है। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मामला यह है कि छात्रा के माता-पिता सोमवार सुबह खेत पर गए थे।

Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल के पास गुनगा थाने क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला आया है। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मामला यह है कि छात्रा के माता-पिता सोमवार सुबह खेत पर गए थे।
इस दौरान घर में घुसकर लोकेश ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। जैसे ही छात्रा ने मदद के लिए शोर मचाया तो मनचला वहां से भाग निकला। पुलिस ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने, धमकाने, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुनगा थाना प्रभारी एचएस वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 12 वीं की छात्रा है। लोकेश शर्मा नाम का युवक पहले उसके साथ स्कूल में पढ़ता था। जिसकी वजह से दोनों का परिचय था। पढ़ाई छोड़ने के बाद लोकेश सब्जी बेचने का काम करने लगा है।
वह छात्रा के घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता था। वह रोजाना छात्रा से बात करने की कोशिश करता था। इस बात का पता चलने पर छात्रा के स्वजन लोकेश और उसके पिता को समझा भी चुके थे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।