Bhopal Crime News: सड़क पर बाइक सवार दंपती तड़पता रहा, पति की मौत, देखें वीडियो

Latest Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर रविवार रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। बाइक सवार टक्कर लगने से डिवाइडर में लगे सांकेतिक बोर्ड से टकरा गया।

Latest Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर रविवार रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। बाइक सवार टक्कर लगने से डिवाइडर में लगे सांकेतिक बोर्ड से टकरा गया। इस घटना के बाद बाइक चालक के मुंह और नाक में गंभीर चोट आई थी। करीब 15 मिनट के बाद घायल युवक और पत्नी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को मामूली चोट होने के कारण उसका इलाज चल रहा है।

मृतक का भाई बोला …तो बच जाती जान

मृतक के भाई का आरोप है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय राहगीर और पुलिस भी मौजूद थी। घायल भाई-भाभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की जगह लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे और पुलिस यहां से गुजर रहे एक वीआईपी काफिले की व्यवस्था में लगी रही। अगर समय से भाई को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The news teller (@the_news_teller_)

प्रेम विवाह किया था तीन साल पहले

पुलिस के अनुसार न्यू जेल रोड गोंडीपुरा निवासी 25 साल के आकाश मालवीय मेडिकल स्टोर पर काम करते थे। तीन साल पहले ही उन्होंने परी मालवीय से प्रेम विवाह किया था। रविवार शाम दंपती घर से निकले थे। दोनों बाइक से वीआईपी रोड स्थित होटल नूर-उस-सबा के पास पहुंचे थे। जहां अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए।

मामले की जांच कर रहे एएसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान नहीं हो सके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी कोई जवाब नहीं मिला। अब पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। परी के बयान होने के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेगा।

Also Read: छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का ऐलान, ‘नक्सली’ बन सकते हैं उद्योगपति, बस करना होगा ये काम

ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया वीडियो में नजर

मृतक के भाई अंशु मालवीय ने बताया कि हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पर पड़े आकाश और परी का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाया था। वीडियो में आकाश औंधे मुंह पड़ा नजर आ रहा है। उसे एक युवक ने सीधा लिटाया, तो पता चला कि सड़क पर खून फैला दिख रहा है।

Also Read: MP Breaking: प्रदेश की मोहन सरकार 5 साल में देंगी ढाई लाख नौकरियां!

उक्त वीडियो में ट्रैफिक का सिपाही भी नजर आया है। वह कुछ देर वहां खड़ा रहा, फिर वहां से गुजर रहे वीआईपी मूवमेंट को निकालने के लिए दूसरी तरफ चला गया। इधर, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी का कहना है कि हादसे के समय काफिला खाली था।

MP Crime: चाचा ने भतीजी से किया 1 साल तक रेप, जानें क्या हैं मामला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button