Bhopal News: ऑटो रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा
Bhopal News: मप्र की राजधानी भोपाल में एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक को दो बाइक सवारों ने बीच सड़क पर रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। दोनों बदमाशों ने उसके वाहन में तोड़फोड़ भी की।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मप्र की राजधानी भोपाल में एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक को दो बाइक सवारों ने बीच सड़क पर रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। दोनों बदमाशों ने उसके वाहन में तोड़फोड़ भी की। शुक्रवार को चालक अपने परिवार को लेकर नर्मदा अस्पताल से लौट रहा था। दो बाइक सवारों ने उसे रोका और पूछने लगे कि वह कहां जा रहा है। जब चालक ने बताने से इनकार कर दिया, तो बदमाशों ने धार्मिक गालियां दीं और उसे पीटना शुरू कर दिया। राहगीर ने बीच-बचाव कर निर्दोष ऑटोरिक्शा चालक को बचाया।
पीड़ित चालक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर nd_news_bhopal द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पूरी आपबीती सुनाई। वीडियो में ऑटोरिक्शा चालक ने कहा कि वह अपनी पत्नी और परिवार की अन्य महिला सदस्यों को शुक्रवार को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 10 नंबर मार्केट के पास स्थित नर्मदा अस्पताल ले गया था।
वे शाम को घर लौट रहे थे, तभी दो युवक बाइक पर आए और उसे रोक लिया। वे पूछने लगे कि वह महिलाओं को कहां ले जा रहा है, जिस पर चालक ने कहा, तुझे क्यों बताऊ कहां ले जा रहा हूं? (मैं आपको क्यों बताऊं कि हम कब जा रहे हैं?। उन्होंने मुझे गालियां दीं, धार्मिक गालियां दीं ‘कट। इसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी के सामने मुझे पीटना शुरू कर दिया और परिवार के साथ बदसलूकी की। उन्होंने मेरी ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया। ड्राइवर ने कहा, सौभाग्य से राहगीरों ने बीच-बचाव करके मुझे बचा लिया, वरना वे मुझे यहीं मार देते।