Bhopal News: बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भोपाल टीम ने अपना शानदार किया प्रदर्शन

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. गत दिवस 5 जनवरी 2025 को देवास में आयोजित श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भोपाल टीम में अपना शानदार प्रदर्शन किया l

इस प्रतियोगिता में भोपाल से लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं चैंपियन ऑफ चैंपियन का टाइटल अल्ताफ सुल्तान बेस्ट पोजर मोहम्मद अख्तर एवं मोस्ट मस्कुलर का टाइटल हाशिम अली को गया इस प्रतियोगिता में आशीष टॉक माज अली एवं गोविंद ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस प्रतियोगिता में ही 60 किलो वर्ग में भोपाल के जैद खान ने सिल्वर मेडल ,70 किलो में फैज अली गोल्ड मेडल, 75 किलो में मोहम्मद अख्तर गोल्ड , रिजवान खान ब्रोंज मेडल ,100 किलो कैटेगरी में अलमास खान सिल्वर ,मोहम्मद अबरार ब्रोंज एवं 90 किलो कैटेगरी में हाशिम अली ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया 80 kg कैटेगरी में आनंद मिंज ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई टीम के कोच इसरार मलिक एवं मैनेजर आसिफ खान थे टीम की इस उपलब्धि पर भोपाल बॉडीबिल्डिंग संगठन के प्रेसिडेंट राजेंद्र रावरिकर, गीत धीर, आजम खान, विवेक मालवीय, सीमा वर्मा ,शराफत खान, मनोहर आसुदानी, इम्तियाज़ खान ,महेश शर्मा आदि ने बधाई दी एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की l

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button