Bhopal News: सौरभ शर्मा मामले में केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, सामने आ सकता है सच
Bhopal News: ED के 5 अधिकारी सुबह 11 बजे जेल में पूछताछ के लिए पहुंच चुके हैं। यह पूछताछ 19 दिसंबर को एक कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी के मामले को लेकर हो रही है।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौड़ से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ED के 5 अधिकारी सुबह 11 बजे जेल में पूछताछ के लिए पहुंच चुके हैं। यह पूछताछ 19 दिसंबर को एक कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी के मामले को लेकर हो रही है।
17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में सौरभ, चेतन और शरद
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथियों को लोकायुक्त ने इस मामले में पहले गिरफ्तार किया था। पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लोकायुक्त ने कहा कि उनकी पूछताछ पूरी हो चुकी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे दोबारा पूछताछ करेंगे।
जेल में पूछताछ की इजाजत ED को मिली
मंगलवार को ईडी ने कोर्ट में तीनों आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने लंच के बाद सुनवाई करते हुए ईडी को जेल में पूछताछ करने की इजाजत दे दी। ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह जांच मामले को एक नए मोड़ पर ले जा सकती है।
सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौड़ को 19 दिसंबर को एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी के साथ पकड़ा गया था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सोना और नकदी किसकी है। ईडी अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।