Bhopal News: 31 मई को भोपाल में PM मोदी की रैली, ट्रैफिक प्लान और पार्किंग गाइड यहां देखें

Bhopal News: 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जंबोरी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश डेस्क.भोपाल. राजधानी भोपाल में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जम्बूरी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर से भारी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। इस अवसर पर भोपाल (Bhopal News) ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है।

महिला अधिकारियों के जिम्मे सुरक्षा प्रबंधन

PM मोदी की सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था इस बार महिला अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है। ट्रैफिक डायवर्जन के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Bhopal News- 5000 बसों से आएंगे प्रतिभागी

पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 5000 बसों द्वारा प्रतिभागियों के भोपाल पहुंचने की योजना है। इस कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक दबाव रहेगा।

मार्ग और पार्किंग व्यवस्था

Bhopal News
Bhopal News

1. इंदौर, उज्जैन, देवास की ओर से आने वाले वाहन

खजूरी रोड, बकानिया डिपो, मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, पटेल नगर बायपास होते हुए जम्बूरी मैदान के पास पार्किंग करेंगे।

2. राजगढ़, गुना, अशोकनगर की दिशा से आने वाले वाहन

मुबारकपुर जोड़, चौपड़ाकला जोड़, आनंद नगर से होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे।

3. सागर, रायसेन, विदिशा

पटेल नगर चौराहा और आनंद नगर से होकर जम्बूरी मैदान तक।

4. नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल

11 मील से मिसरोद रोड, एम्स, बड़खेड़ा पठानी से सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग।

5. जबलपुर, नरसिंहपुर

11 मील और खजूरी जोड़ से होकर SOS रोड द्वारा पार्किंग।

6. भोपाल शहर से आने वाले

प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी होते हुए BHEL दशहरा मैदान व NCC ग्राउंड में पार्किंग।

जनसामान्य व VIP के लिए वाहन व्यवस्था

  • जनसामान्य: गोविंदपुरा टर्निंग से सेंट जेवियर स्कूल के पीछे।
  • VIP पासधारी: अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने।
  • मीडिया वाहन: गोविंदपुरा टर्निंग से गैस गोदाम के पास मीडिया पार्किंग।

Bhopal News-ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्र

कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक रहेगा: बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा, पटेल नगर बायपास, पिपलानी पेट्रोल पंप।

वैकल्पिक मार्ग

  • अवधपुरी से विजय मार्केट और गुलाब उद्यान होते हुए 10 नंबर मार्केट की ओर।
  • पिपलानी, अयोध्या नगर से आईटीआई तिराहा व प्रभात चौराहा मार्ग से प्रवेश।

Bhopal News-यात्री बसों के लिए डायवर्जन

  • नर्मदापुरम, जबलपुर, बैतूल से आने वाली बसें: 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए ISBT।
  • सागर, दमोह: पटेल नगर बायपास से ISBT तक, नादरा बस स्टैंड में प्रवेश वर्जित।
  • इंदौर, उज्जैन: हलालपुर बस स्टैंड तक, आगे लालघाटी में रोक।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा: मुबारकपुर बायपास होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक, शहर में प्रवेश वर्जित।

Related Articles

Back to top button