Bhopal News: बारिश के कहर से खुली लापरवाही की पोल, भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क धंसी, जानलेवा बना गड्ढा
Bhopal News: भोपाल में भारी बारिश के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बता रहे हैं।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर भारी बारिश के बाद अव्यवस्था का शिकार हो गई। शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल बोर्ड ऑफिस चौराहा पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह हादसा आम लोगों के लिए खतरे की घंटी बन गया है, और स्थानीय लोग इसे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का नतीजा बता रहे हैं।
जानलेवा गड्ढा बना खतरा, प्रशासन ने की बैरिकेडिंग
गड्ढे (Bhopal News) के नीचे से गुज़र रही सीवेज लाइन के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए यह हादसा कभी भी जानलेवा बन सकता है। प्रशासन ने गड्ढे को फिलहाल बैरिकेडिंग से ढंक दिया है, लेकिन स्थायी समाधान का इंतजार बना हुआ है।
भ्रष्टाचार के आरोपों पर गरमाई राजनीति
सड़क धंसने (Bhopal News) की घटना के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारेलिया मौके पर पहुंचे और गड्ढे के पास बैठकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ भोपाल नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत का आईना है। उन्होंने कहा कि निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें आम जनता की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।
यहाँ देखे Video:
फाइनली वो सुरंग मिल गई…
जिससे भक्तों के नान बायलॉजिकल अवतार पाताल लोक में तपस्या करने गए थे।शुक्रिया भोपाल नगर निगम और बारिश का,
जो स्वर्णीम इतिहास को खोद लाए 😂 #घोरकलजुग #Bhopal pic.twitter.com/Cn7WFQSOrB— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) July 17, 2025
राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, हालात बिगड़ने की आशंका
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Bhopal News) जारी किया है, जिसमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना शामिल हैं। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में जलभराव और सड़क क्षतिग्रस्त होने की संभावनाएं बनी हुई हैं।
बीते 24 घंटे में हुई बारिश की स्थिति
- सीधी: 3.1 इंच
- रीवा: 2.2 इंच
- नर्मदापुरम: 1.9 इंच
- जबलपुर: 1.4 इंच
- उमरिया: 1.3 इंच
- ग्वालियर: 1.1 इंच
- पचमढ़ी: 1 इंच
- भोपाल: आधा इंच से ज्यादा
क्या कहता है ये गड्ढा?
भोपाल (Bhopal News) की सड़कों की ये हालत सिर्फ मौसम की मार नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी और भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती है। जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक हर बारिश शहर के लिए आफत बनती रहेगी।