Bhopal News : कुलपति प्रो.केजी सुरेश बोले – मैनुफैक्चरिंग में हम चीन को दे रहे हैं टक्कर

Bhopal News : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा जी-20 और आत्मनिर्भर भारत पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

Bhopal News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा जी-20 और आत्मनिर्भर भारत पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक प्रो. अश्वनी महाजन थे ।

अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि जीएम फूड्स, जीएम मस्टर्ड एवं डब्ल्यूटीओ आदि नीति बनाने में स्वदेशी जागरण मंच की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को हानि पहुंचाने वाले चाइनेस एप्स को बंद कराने में भी मंच ने अहम भूमिका निभाई है । प्रो. सुरेश ने कहा कि मैनुफैक्चरिंग में हम आगे बढ़ रहे हैं और इस समय हम चीन को भी टक्कर दे रहे हैं ।

मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक प्रो. अश्वनी महाजन ने जी-20 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करते हुए कहा मेनुफैक्चरिंग में 6 से 7 गुणा रोजगार सृजन होता है । उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम है । क्लाइमैट चेंज पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर चिंतिंत सभी हैं लेकिन इसकी गंभीरता को लेकर अभी भी लोग ज्यादा जागरुक नहीं हैं ।

प्रो. महाजन ने कहा कि अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदाएं से विश्व और मानव का ही नुकसान होता है, इसलिए क्लाइमेंट चेंज को हमें गंभीरता से लेना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर डॉ. कंचन भाटिया ने किया। आभार प्रदर्शन प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button