Bhopal Sports: हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी की पुरुष एवं महिला दोनों टीमें फाइनल में पहुची

Bhopal Sports: भोपाल जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान खेली जा रही भोपाल सीनियर फुटबॉल लीग बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेली जा रही है।

भोपाल
Bhopal Sports: भोपाल जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान खेली जा रही भोपाल सीनियर फुटबॉल लीग बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेली जा रही है। आज पुरुष वर्ग में हजरत निजामुद्दीन फ़ुटबॉल क्लब एवं ब्लू लाइन एफ सी के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया । जिसमे हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 3-2 मैच जीत लिया ।

मैच का पहला गोल ब्लू लाइन एफ सी के तेज तर्रार फॉरवर्ड अफ्फान यूसुफ ने पहले हाफ के 5वे मिनट किया लेकिन हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के हर्ष ने 12वे मिनट गोल कर बराबरी कर दी। मैच के 19वे मिनट मे ब्लू लाइन एफसी ने गोल कर फिर से बढ़त बना ली फर्स्ट हाफ तक ब्लू लाइन एफसी 2-1 से आगे चल रही थी। लेकिन सेकंड हाफ का खेल शरू होते ही 46वे मिनट में हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के फारवर्ड मोहसिन गोल कीपर को छकाते हुए गोल कर अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर कराई। मैच जे 75वे मिनट मे हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी के दिव्यांश गोल कर टीम को अजय बढ़त दिलाई। फाइनल विसिल तक स्कोर हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी -3 ब्लू लाइन एफसी -2 रहा ।

महिला लीग का फाइनल हज़रत निज़ामुद्दीन सॉकर अकादमी विरुद्ध टी टी नगर स्टेडियम दोपहर 1 बजे एवं पुरुष लीग फाइनल हज़रत निज़ामुद्दीन एफ सी एवं लेक सिटी के मध्य रविवार को दोपहर 3 बजे से बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। निज़ामुद्दीन एफ सी के अध्यक्ष तनवीर दाद एव मोहम्मद शाहिद ,कोच वेलेरियन डिसूजा राजेश चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त कर पुरुष एवं महिला टीम को शुभकामनाएं दी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button