Bhopal Sports: LNCT विश्वविद्यालय की रग्बी सेवन्स पुरुष टीम आज होगी मुंबई रवाना

Bhopal Sports: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी सेवन्स पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम रविवार को रवाना हो रही है। टीम की कमान बीपीएस के छात्र संजय बंदोड एवं उपकप्तान निखिल हौडिया को सौंपी गई है।

भोपाल
Bhopal Sports: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी सेवन्स पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम रविवार को रवाना हो रही है। टीम की कमान बीपीएस के छात्र संजय बंदोड एवं उपकप्तान निखिल हौडिया को सौंपी गई है।

LNCT विश्वविद्यालय की रग्बी महिला टीम मुंबई रवाना

टीम को जयनारायण चौकसे कुलाधिपति, डॉ.अनुपम चौकसे को-चांसलर, डॉ.एनके थापक, डायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन डॉ.अशोक राय, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल मध्यप्रदेश, आकाश दुबे डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ.रमेश शुक्ला, डॉ सुनील सिंह, ललित पारिख, पंकज जैन खेल निदेशक आदि ने शुभकामनाएं दी।

एलएनसीटीयू की टीम इस प्रकार है

संजय बंदोड, निखिल हौडिया, क्लिंटन जस्टिन, नवीन साहू, अभिषेक खन्ना, राज सोनी, नचिकेत जादम, सौरभ पाटीदार, तनवीर खान, अर्पित पाटीदार, विशाल कुमार, अभय गुप्ता । टीम के मैनेजर विवेक पांडे और कोच रग्बी अंसीर पी सवीव को नियुक्त किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button
हिरोशिमा पर गिरे बम से पावरफुल मिसाइल हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ सुरेश रैना ने लिया क्रिकेट खेलने के लिए सन्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अंदाज में मनाया International Yoga Day सिब्बल से लेकर सिंधिया तक ये नेता छोड़ चुके कांग्रेस, देखें लिस्ट