Bhopal Sports: LNCT विश्वविद्यालय की रग्बी महिला टीम मुंबई रवाना

Bhopal Sports: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघठन के तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी महिला चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को रवाना हुई।

भोपाल
Bhopal Sports: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघठन के तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी महिला चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को रवाना हुई। टीम की कमान बीपीएस की छात्रा रुक्मणि भिलाला को सौंपी गई है।

LNCT की कराटे महिला पुरुष टीमें आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में दिखाएंगे जलवा

टीम को जयनारायण चौकसे कुलाधिपति, डॉ.अनुपम चौकसे को-चांसलर, डॉ.एनके थापक, डायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन डॉ.अशोक राय, आकाश दुबे डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ.रमेश शुक्ला, ललित पारिख, पंकज जैन आदि ने शुभकामनाएं दी। एलएनसीटीयू की टीम: रानी केवट, प्रियंका जाटव, गुंजन मिश्रा, लता, याचिका धुर्वे, प्रिया विश्वकर्मा, वर्षा बघेल, रंजू देवी, इशिका बबोड़े, प्रीति परिहार और अर्चिता दुबे हैं। टीम की मैनेजर और कोच रग्बी की नेशनल खिलाड़ी रुचिता यादव को बनाया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button