Bhopal Sports: गर्ल्स कैटेगरी से द संस्कार वैली और बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

Bhopal Sports: एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन का पहला मुकाबला बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।

भोपाल
Bhopal Sports: एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन का पहला मुकाबला बॉयज कैटेगरी से आर्मी पब्लिक स्कूल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला 3-1 से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से अंकित पांडे ने शानदार 3 गोल किए। जबकि बाल भारती की ओर से किशन ने एक गोल दागा। इस मैच के मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्मी पब्लिक स्कूल के अंकित पांडे रहे।

Bhopal Sports: The Sanskar Valley from Girls Category and Army Public School in the semifinals from Boys Category
Bhopal Sports: The Sanskar Valley from Girls Category and Army Public School in the semifinals from Boys Category

बाल भारती पब्लिक स्कूल, असनानी पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल स्कूल ने जीते अपने-अपने मुकाबले

दूसरा मुकाबला गर्ल्स कैटेगरी से द संस्कार वैली स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। संस्कार वैली स्कूल ने यह मैच 3-1 से जीत लिया। संस्कार वैली की ओर से सुहाना ने 3 गोल किए। जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल की अंजलि ने 1 गोल किया। इस मैच की मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाली संस्कार वैली स्कूल की सुहाना रही।

Bhopal Sports: संस्कार वैली बॉयज, आर्मी पब्लिक स्कूल गर्ल्स एवं संस्कार वैली स्कूल गर्ल्स ने जीते मुकाबले

तीसरा और अंतिम मुकाबला बॉयज कैटेगरी से एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल और बाल भवन स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें बाल भवन स्कूल ने यह मैच 2-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। बाल भवन की ओर से हमजा और मोहम्मद आदिल ने एक-एक गोल किए। इस मैच का मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले बाल भवन स्कूल के हमजा रहे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button