Bhopal News: एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुई भोपाल की अलंकृता जोसफ

Bhopal News: कार्मेल कॉन्वेंट बीएचईएल स्कूल की शिक्षिका अलंकृता जोसफ को वाईएमसीए सेंट्रल इंडिया रीजन द्वारा "एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. कार्मेल कॉन्वेंट बीएचईएल स्कूल की शिक्षिका अलंकृता जोसफ को वाईएमसीए सेंट्रल इंडिया रीजन द्वारा “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उन्होंने वैज्ञानिक तकनीकों और प्रयोगों के माध्यम से वंचित बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

350 से अधिक उम्मीदवारों में से चयनित होकर, उन्हें वाईएमसीए बैरागढ़ द्वारा “स्टार ट्रॉफी” भी प्रदान की गई, जो उनके असाधारण कौशल और उत्कृष्ट हस्तलेखन के लिए थी। इसके अतिरिक्त, उन्हें युवा लड़कियों को वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु “प्रेरणादायक स्मृति चिह्न पुरस्कार” से भी नवाजा गया।

यह सम्मान समारोह वाईएमसीए बैरागढ़, भोपाल में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने भाग लिया। इससे पहले, अलंकृता जोसफ को स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा कला और कौशल के माध्यम से विशेष बच्चों की शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया था। अपने संबोधन में अलंकृता जोसफ ने अपने परिवार , टीचर आभा नायर और स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर एन्न जोईसी, सिस्टर अल्फोंस, सिस्टर शालोम और सिस्टर शांति एव अन्य प्राइमरी टीचर्स का मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button