Big Breaking Jabalpur: अधारताल के कबाड़ में हुआ भयानक विस्फोट, जनहानि की आशंका
Big Breaking Jabalpur News: जबपलुर स्थित शमीम हाजी के कबाड़खाने में गुरूवार दोपहर करीब 12.15 मिनिट पर जबर्दस्त धमाके से हड़कंप मच गया।

Big Breaking Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. शहर के खजरी खिरिया बाईपास में एक गोदाम धमाके के साथ उड़ गया। यह गोदाम समीम कबाड़ी का बताया जा रहा है। गैस कटर वाले सिलेंडर में कई धमाके हुए जिससे पूरा गोदाम ढह गया। गोदाम में लगी लोहे की शटर कई टुकड़ों में 100 मीटर दूर पाई गई। जनहानि की आशंका। कई लोगों के दबे होने की आशंका। मौके पर मनुष्यों के कटे अंग भी मिले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे में कितने और लोग दबे हैं इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर 2 से 3 एंबुलेंस पहुंच गईं हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना में अधिक लोग शिकार हुए हैं।
Big Breaking Jabalpur News
इस जोरदार धमाके से अधारताल का करीब 5 किलोमीटर तक का क्षेत्र दहल उठा और यहां के सभी लोग सोचने लगे कि हे भगवान ये भूकंप कहां से आ गया। हादसे के कुछ देर बाद लोगों ने हकीकत जानी तो पता चला कि शमीम कबाड़खाने में विस्फोट हुआ है जिस कारण पूरा कबाड़खाना विस्फोट में धूमिल हो गया है। इस संबंध में अधारताल टीआई ने कहा कि कबाड़खाने के अंदर एलपीजी व ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रखे हुए थे जिसमें विस्फोट हुआ है। अब ये विस्फोट, आग एलपीजी गैस सिलेंडर तक कैसे पहुंची ये अभी पता नहीं लग सका है।
हैरानी की बात तो ये है कि जबलपुर फायर ब्रिगेड विभाग में इतने बड़े विस्फोट की सूचना ही नहीं आई। ऐसा फायर ब्रिगेड विभाग के राजेंद्र पटैल ने कहा कि अभी उनके पास ऐसे किसी घटना या विस्फोट की सूचना नहीं आई है। बिना सूचना के हम फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर कैसे पहुंचा सकते हैं।
विस्फोट के वक्त अंडर थे कई मजदूर
जिस वक्त विस्फोट हुआ उसे वक्त फैक्ट्री में अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे. घटना के दौरान उनके हताहत होने की आशंका. विस्फोट के बाद मलबे में मानव के कटे हुए अंग मिले हैं. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस विस्फोट में मजदूर के जान माल की क्षति हुई है. कुछ मजदूर के घायल होने की सूचना है, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
विस्फोट के कुछ देर बाद फिर से हुआ धमाका
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के कुछ समय बाद जब लोग वहां मलबा हटाने पहुंचे तो एक बार फिर से जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद भगदड़ का वहां माहौल मच गया और काफी देर तक लोग घटना स्थल तरफ नहीं गए।
प्रशासन का अमला सक्रिय
विस्फोट के बाद जिला, पुलिस प्रशासन का अमला सक्रिय हुआ और मौके पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू की तो उन्होनें पाया कि भीषण हादसा किसी सिलेंडर के फटने से नहीं हो सकता। इसकी वजह कुछ और है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की बारीकी से जांच की जाएगी। इस दौरान डॉग स्कवॉड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित करने शुरू किए। जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्रर प्रीति यादव भी मौके पर पहुंच गईं हैं।
20 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है गोदाम
बताया जा रहा है कि शमीम का कबाड़ गोदाम 20 हजार फीट स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। यहां पर एलपीजी गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर , गाड़ियों से निकलने वाले ऑयल सहित अन्य लोहे के खराब हो चुके उत्पादकों का संग्रहण किया जाता रहा है।
विस्फोट इतना भीषण कि कई घरों की दीवारों में आई दरार
खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम के कबाड़खाने में विस्फोट इतना भीषण था कि यहां से कुछ दूरी पर स्थित कई लोगों के घरों की दीवारों में दरार आ गई। जानकारी के अनुसार घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर तक के रहवासियों के घरों की दीवारों में दरार आ गईं जिससे लोगों में कबाड़खाने के संचालक के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया।
https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/mp-board-12th-toppers-list-2024-girl-students-won-among-mp-board-12th-toppers-see-list/