Bihar Crime: सीवान बस स्टैंड पर अपराधियों का आतंक, खुलेआम की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोग घायल

Bihar Crime: सीवान में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। बता दें, इस अंधाधुंध फायरिंग के दौरान कुंदन कुमार चौहान और डेविल नामक युवक घायल हो गए।

Bihar Crime: उज्जवल प्रदेश, सीवान. सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग में खुरमाबाद निवासी कुंदन कुमार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। वह स्वर्गीय प्रभु चौहान का पुत्र है। वहीं, गोलीबारी की घटना में डेविल नामक युवक, जो शिवनाथ चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है, भी जख्मी हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुंदन बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गोपालगंज मोड़ से आए चार हथियारबंद अपराधियों ने उसका पीछा करते हुए उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही कुंदन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से कुंदन को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।घटना की खबर मिलते ही खुरमाबाद से बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि कुंदन और हमलावर की दुकानें पास-पास हैं, और दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था।

वहीं, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि हमले के पीछे नशे (स्मैक) के अवैध कारोबार की रंजिश हो सकती है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button