Bihar NEWS: माझी बोले-‘तेजस्वी जैसे 10वीं फेल बेटे क्रिकेट में नाकारा होकर राजनीति में बाप बनने लगते हैं’
Bihar NEWS: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के दामाद आयोग पर तमाचा जड़ा है। मांझी ने कहा कि नालायक बेटा 10वीं फेल होकर भी पिता की कृपा से क्रिकेट खेलता और फेल होता है। उसे ही ज़बरदस्ती दल की कमान सौंप देते हैं।

Bihar NEWS: उज्जवल प्रदेश, पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी भी तेज है। अभी हाल ही में नेता प्रतपिक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में कुछ आयोगों में नियुक्तियों को लेकर दामाद आयोग कहकर एनडीए सरकार को घेरा था।
अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitanram Majhi) ने इसपर जवाब दिया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने आयोगों में दामादों को जगह दिए जाने को लेकर विपक्ष की आलोचना पर पलटवार किया। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि बेटे और दामाद दो तरह के होतें है।
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, ‘बेटे और दामाद दो तरह के होतें है…एक लायक,दूसरा नालायक। लायक़ बेटा अपने दम पर UNICEF में नौकरी करते हुए पढ़ाई करता है,UGC(NET) पास करके पीएचडी करता है फिर BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय में शिक्षक बन जाता है।
नालायक बेटा (Sons) 10वीं (10th) पास भी नहीं (Failed) कर पाता, पिता की कृपा से क्रिकेट (Cricket) खेलता है और जब वहां भी फेल (Failuer) कर जाता है तो वही पिता (Father’s) उस नालायक बेटे को राजनीति (Politics) में उतार (Place) देतें हैं और ज़बरदस्ती उसे दल की कमान सौंप देतें हैं। वैसे ही लायक़ दामाद अपने समाज का पहला इंजीनियर होता है और कई चुनाव लड़ने, समाजिक कार्य करने के बाद योग्यता के आधार पर उन्हें कोई ओहदा दिया जाता है।
वहीं दूसरी ओर नालायक दामाद इंजिनियरिंग करने के बावजूद घर जमाई बनता है और रोज़ाना सांस-ससुर-साले की गाली सुनने के बावजूद सांसद पत्नी का पर्स ढोए फिरता है। आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने हाल ही में कुछ आयोगों का गठन किया था। इन आयोगों के गठन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन आयोगों में सदस्यों की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने कहा था कि सरकार को एक समर्पित जमाई आयोग बनाना चाहिए, ताकि सभी के दामादों को एडजस्ट किया सके। एक स्पेशल अरेंजमेंट आयोग भी बना देना चाहिए। नीतीश सरकार ने सवर्ण, एससी, मछुआरा, महादलित आयोग बनाया है। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा मृणाल पासवान और उपाध्यक्ष के तौर पर जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी का चयन किया गया है।