Bihar News: विजय सिन्हा के बेटे और होने वाली बहू को PM Modi ने दिया आशीर्वाद
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के Deputy CM Vijay Kumar Sinha के आवास पहुंचे और सगाई समारोह में उनके बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद दिया।

Bihar News: उज्जवल प्रदेश, पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendrea Modi) ने गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) के आवास पहुंचे और सगाई समारोह में उनके बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद दिया। मोदी बिहार में 50 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचे।
पहले उन्होंने पटना हवाईअड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा हवाईअड्डे के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने पटना हवाईअड्डे से रोड शो शुरू किया, जो वीरचंद पटेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय पर समाप्त हुआ। फिर, भाजपा कार्यालय में इसी वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक में हिस्सा लिया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर जाकर उनके बेटे गोविंद भारद्वाज और होने वाली बहू शांभवी को आशीर्वाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे बेटे की शादी की रस्म के लिए आशीर्वाद देने हमारे घर आए। मैंने उन्हें अपने बेटे की शादी के लिए भी आमंत्रित किया है।’
मोदी शुक्रवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़कों और बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।