Bijapur News : 6 नक्सली मारे जाने का दावा, 3 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं.

Bijapur News : उज्जवल प्रदेश, बीजापुर. बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णवर्य ने पुष्टि की है कि 2 पुरुष और 2 महिला समेत 4 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मिरतुर क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम जंगल की ओर निकली थी.

इस दौरान आज सुबह 7.30 बजे पोमरा के जंगल में पुलिस-माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली ढेर हुए हैं. जंगल में सर्चिंग अभी भी जारी है.

डीआरजी, एसटीएफ एवं केंद्रीय पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं कई हथियार भी हाथ लगे हैं. सर्चिंग अभी भी जारी है.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button