राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में टक्कर के बाद ट्रक में आधा किलोमीटर घिसटी बाइक, पूर्व सरपंच सहित दो की मौत

चित्तौड़गढ़।

जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में बुधवार रात को सड़क हादसे में पूर्व सरपंच सहित कुल दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावय था कि पूर्व सरपंच सहित उसके साथी के शरीर का शरीर बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया। ट्रक ने बाइक को पीछे टक्कर मारी और उसके बाद में ट्रक में फंसी बाइक करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। आजोलिया का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी।

जानकारी में सामने आया कि तुम्बडिया के पूर्व सरपंच लादूलाल पंवार अपने साथी धुंवालिया निवासी रामसिंह में साथ बाइक से जा रहे थे। गंगरार थाना इलाके में आजोलिया का खेड़ा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाद में ट्रक के नीचे बाइक फंस गई। इससे लादूलाल और राम सिंह ट्रक और बाइक के बीच में फंसकर करीब 500 मीटर तक घीसटते चले गए। आजोलिया का खेड़ा में हाईवे स्थित होटल पर बैठे युवकों ने हादसा देखा तो पीछे दौड़े। इस पर चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे में पूर्व सरपंच और साथी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शव गंगरार चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि तुम्बडिया निवासी लादूलाल पंवार पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जीएसएस अध्यक्ष लादू हैं। इधर, गंगरार थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। आजोलिया का खेड़ा निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि चिकित्सीय स्थित एक होटल पर बैठे युवकों ने यह हादसा देखा था। करीब आधा किलोमीटर जाने के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़ कर भाग गया था। दोनों ही मृतकों के शव बुरी तरह से बिखर गए थे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button