दक्षिण कोरियाई विमान से टकराई चिड़िया, लगी आग, देखें वायरल वीडियो
Air Plane Viral Video: विमान में आसमान में ही आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार चिड़िया के टकराने से विमान का लैंडिंग गियर खराब हो गया था।
Air Plane Viral Video: उज्जवल प्रदेश, मुआन. दक्षिण कोरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लगने से 120 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने दी। आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी शहर मुआन के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ‘जेजू एयर’ यात्री विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के चलते वह रनवे से फिसलकर एक अवरोधक से टकरा गया जिस वजह से उसमें आग लग गई। इसी बीच एक नया वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आसमान में ही विमान से चिड़िया टकरा गई थी। इसी वजह से आसमान में ही विमान में ही आग लग गई और लैंडिंग गियर खराब हो गया।
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
🚨 JUST IN: Air Canada flight lands in Halifax with a broken landing gear, resulting in the wing scraping the runway causing a fire
The airport is currently CLOSED.
This comes just hours after a Boeing 737 attempted a landing without warning extending its gear in South Korea,… pic.twitter.com/Givga3hDEn
— Nick Sortor (@nicksortor) December 29, 2024
हालांकि विमान ने रनवे पर दो बार उतरने की कोशिश की। जब विमान पहली बार उतरा तो वह फिसल गया और जबकि दूसरे प्रयास में विमान में आग लग गई। बोइंग 737 800 जेट में कम से कम 175 लोग सवार थे जिसमें चालक दल के 6 सदस्य शामिल थेष यह विमान थाईलैंड के बैंकॉक से पहुंचा था। वीडियो में सामने आया कि विमान रनवे पर उतरते ही आग के गोले मे बदल गया।
🚨🇰🇷 SHOCKING FOOTAGE: BIRD STRIKE SEEN ON JEJU AIR FLIGHT 2216 BEFORE CRASH
MBC News releases footage allegedly showing a bird strike moments before the fatal crash of Jeju Air flight 2216. Investigation underway.#JejuAir #Muan #BirdStrike #Crash #SouthKorea #BreakingNews pic.twitter.com/jidQJchCEU
— Breaking News (@PlanetReportHQ) December 29, 2024
दक्षिण कोरिया के एयरपोर्ट से भयंकर धुआं उठता हुआ देखा गया। आग लगत ही उसको बुझाने का काम शुरू हो गया। स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक राहत-बचाव दल के लोग केवल तीन लोगों को बचाने में सफल हुए। इसके अलावा 120 लोगों की मौत हो गई।
MahaKumbh 2025 में पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे टीथर्ड ड्रोन