दक्षिण कोरियाई विमान से टकराई चिड़िया, लगी आग, देखें वायरल वीडियो

Air Plane Viral Video: विमान में आसमान में ही आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार चिड़िया के टकराने से विमान का लैंडिंग गियर खराब हो गया था।

Air Plane Viral Video: उज्जवल प्रदेश, मुआन. दक्षिण कोरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लगने से 120 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने दी। आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी शहर मुआन के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ‘जेजू एयर’ यात्री विमान 181 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के चलते वह रनवे से फिसलकर एक अवरोधक से टकरा गया जिस वजह से उसमें आग लग गई। इसी बीच एक नया वीडियो फुटेज भी सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आसमान में ही विमान से चिड़िया टकरा गई थी। इसी वजह से आसमान में ही विमान में ही आग लग गई और लैंडिंग गियर खराब हो गया।

हालांकि विमान ने रनवे पर दो बार उतरने की कोशिश की। जब विमान पहली बार उतरा तो वह फिसल गया और जबकि दूसरे प्रयास में विमान में आग लग गई। बोइंग 737 800 जेट में कम से कम 175 लोग सवार थे जिसमें चालक दल के 6 सदस्य शामिल थेष यह विमान थाईलैंड के बैंकॉक से पहुंचा था। वीडियो में सामने आया कि विमान रनवे पर उतरते ही आग के गोले मे बदल गया।

दक्षिण कोरिया के एयरपोर्ट से भयंकर धुआं उठता हुआ देखा गया। आग लगत ही उसको बुझाने का काम शुरू हो गया। स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक राहत-बचाव दल के लोग केवल तीन लोगों को बचाने में सफल हुए। इसके अलावा 120 लोगों की मौत हो गई।

MahaKumbh 2025 में पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे टीथर्ड ड्रोन

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button