ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स, जल्द आ रहा है Hero Destini 125
Hero Destini 125: हीरो मोटोकॉर्प अपनी अपडेटेड हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (India Mobility Global Expo-2025) में लॉन्च करने वाली है।
Hero Destini 125: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी अपडेटेड हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 (India Mobility Global Expo-2025) में लॉन्च करने वाली है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में हीरो मोटोकॉर्प की नई डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) की कीमत और डिलीवरी डेट की घोषणा की जा सकती है।
Hero Destini 125 को पहले दिसबंर- 2024 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी। ऑल न्यू हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125) में नियॉन-रेट्रो लुक (Neon-Retro Look) दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स अपडेट भी दिए गए हैं। यह स्कूटर तीन वेरिएंट में लॉन्च होगी। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Hero Destini 125 की डिजाइन
नई हीरो डेस्टिनी 125 को नियो-रेट्रो लुक में तैयार किया गया है। यानी यह स्कूटर एडवांस भी है और पांरपरिक डिजाइन को भी कैरी करता है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट और साइड पैनल दिए गए हैं। इसमें एच-आकार का एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट एप्रन में क्रोम एक्सेंट दिया गया है।
Also Read: विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भरपूर होता है Pink Guava
Hero Destini 125 के फीचर्स
हीरो डेस्टिनी 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील और सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए अब फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है। बेहतर राइडिंग के लिए फ्रंट में आरएसयू टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं और पीछे की तरफ सिंगल-साइडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। स्कूटर आगे की तरफ 90-सेक्शन टायर और पीछे की तरफ 100-सेक्शन टायर पर चलता है। इसके अलावा नई हीरो डेस्टिनी में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
Also Read: E-Mandi Yojana: 1 अप्रैल तक सभी 259 कृषि उपज मंडियां होगी हाईटेक
Hero Destini 125 का पॉवरट्रेन
इस स्कूटर में 124.6 सीसी सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन सीवीटी यूनिट और ड्राई सेंट्रीफ्यूगल क्लच के साथ आता है। यह स्कूटर 59 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।
Hero Destini 125 की कीमत
ऑल न्यू हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 80,000 रुपये से 85,000 रुपये एक्स शोरूम के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जुपिटर 125 जैसे स्कूटर्स से होगा। नई हीरो डेस्टिनी 125 को अपडेटेड इंजन, स्पेसिफिकेशन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए ट्यून किया गया है। इस स्कूटर की मदद से कंपनी का लक्ष्य बाजार में जुपिटर 125 और एक्टिवा 125 जैसे स्कूटर से कंपटीट करना है।
Mercedes-AMG CLE 53 भारत में 2025 की दूसरी छमाही में होगी लॉन्च