Bollywood न्यू रोमांस, 2025 की ये फ्रेश जोड़ियां करेंगी पर्दे पर धमाका
Bollywood: इस साल कई बड़े सितारे पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं, जिससे फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। आइए एक नजर डालते हैं उन चर्चित जोड़ियों पर जो इस साल फिल्मों में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का नया तड़का लगाने जा रही हैं।

Bollywood: उज्जवल प्रदेश डेस्क, मुंबई. 2025 की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड जोड़ियां: रोमांस, एक्शन और ड्रामा का धमाका
बॉलीवुड में 2025 दर्शकों के लिए कई नई और ताज़ा जोड़ियों को बड़े पर्दे पर लाने वाला है। इस साल कई बड़े सितारे पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं, जिससे फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। आइए एक नजर डालते हैं उन चर्चित जोड़ियों पर जो इस साल फिल्मों में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का नया तड़का लगाने जा रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर – Bollywood फिल्म: परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ नजर आएंगे फिल्म ‘परम सुंदरी’ में। इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की कैमिस्ट्री को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म एक इमोशनल और दिलचस्प लव स्टोरी पर आधारित होगी, जिसमें दोनों Bollywood कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने लायक होगी।
अहान पांडे और अनीत पड्डा – फिल्म: सैयारा
चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और न्यूकमर अनीत पड्डा फिल्म ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले ‘आशिकी 2’ और ‘मर्डर 2’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ थ्रिलर टच देगी।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर – Bollywood फिल्म: सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में धमाल मचाने को तैयार है। यह 2012 में आई Bollywood फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें एक्शन, इमोशन और हास्य का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। मृणाल की परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें हैं।
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी – फिल्म: वॉर 2
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी Bollywood फिल्म ‘वॉर 2’ में एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें भरपूर एक्शन और स्टाइल देखने को मिलेगा। ऋतिक के साथ कियारा की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर एक नया अंदाज़ लाएगी।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना – फिल्म: थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना Bollywood फिल्म ‘थामा’ में पहली बार साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को एक सोशल ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें आयुष्मान की संजीदा एक्टिंग और रश्मिका की मासूमियत एक नई कहानी को जीवंत बनाएगी। फैंस इस अनोखी जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा – Bollywood फिल्म: एक दीवाने की दीवानियत
एक्शन और इमोशन से भरपूर Bollywood फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और केमिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर एक नई लहर ला सकती है।
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी – विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म
अभिनेता शाहिद कपूर और ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अगली Bollywood फिल्म में एक साथ देखा जाएगा। इस फिल्म से दर्शकों को इंटेंस ड्रामा और पावरफुल एक्टिंग की उम्मीद है।