मप्र राज्य बाक्सिंग विधा अकदमी भोपाल हेतु बाक्सिंग का प्रतिभा चयन कार्यक्रम

धार
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार खिलाड़ियों के प्रतिभा को तराषने के उद्देष्य से धार जिले के प्रतिभाओं का चयन ट्रायल म0प्र0 राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रवेष हेतु धार जिले का कार्यक्रम, संचालनालय के निर्देषानुसार  कराते हॉल एस.पी.डी.ए. मैदान धार जिला धार पर दिनांक 19 जुलाई को रखा गया है। इच्छुक प्रतिभागी उक्त चयन कार्यक्रम में जिन बालक/बालिकाओं की उम्र 12 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य हो, भाग ले सकते हैं।
       
इसी प्रकार  धार एवं झाबुआ जिले के प्रतिभाओं का चयन ट्रायल म0प्र0 राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रवेश हेतु धार, झाबुआ जिले का कार्यक्रम तीरंदाजी भारतीय खेल प्राधिकरण. जेतपुरा धार पर 24 से 25 जुलाई  को रखा गया है। इच्छुक प्रतिभागी उक्त चयन कार्यक्रम में जिन बालक/बालिकाओं की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य हो, भाग ले सकते हैं ।  अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर जिला धार में संपर्क कर सकते है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button