BSNL 15 जनवरी से बंद कर देगा अपनी 3G सेवाएं

BSNL 3G Service: बीएसएनएल (BSNL) ग्राहक अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर या बीएसएनएल (BSNL) के ऑफिस जाकर नया सिम ले सकते हैं।

BSNL 3G Service: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आप बीएसएनएल 3जी (BSNL 3G) SI को 4G सिम कार्ड से बदल सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए बीएसएनएल (BSNL) ग्राहक अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर या बीएसएनएल (BSNL) के ऑफिस जाकर नया सिम ले सकते हैं। वहां पुराना सिम जमा करके आपको बदले में नया सिम मिल जाएगा।

नया सिम जारी करवाने के लिए यूजर्स को अपने साथ अपनी फोटो आईडी ले जानी होगी। साल 2017 से पहले जारी किए गए सिम बदले जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि नया सिम 5जी को भी सपोर्ट करेगा। इसलिए जब 5जी सेवाएं शुरू होंगी तब आपको दोबारा नया सिम नहीं लेना होगा।

Also Read: सबसे ज्यादा Traffic Rules तोड़े जाने वाला हाईवे, बनाया रिकॉर्ड

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपना 4जी नेटवर्क (4G Network) बढ़ाने के लिए लगातार टावर लगा रही है। इसी बीच कंपनी ने अपने 3जी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है, जिसका असर लाखों यूजर्स पर होने वाला है। बीएसएनएल (BSNL) आने 15 जनवरी 2025 से पटना में अपनी 3जी सेवाएं बंद कर देगी। इससे पहले बीएसएनएल ने अपने पहले चरण में 3जी नेटवर्क को मुंगेर, खगरिया, बेगुसराय, कटिहार और मोतिहारी में बंद कर दिया है।

इस चरण में जानकारी के मुताबिक, पटना समेत अन्य जिलों का 3जी नेटवर्क अब बंद हो जाएगा। इससे 3जी सिम वाले ग्राहकों को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डाटा की सुविधा नहीं मिलेगी। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर आरके चौधरी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में 4जी नेटवर्क पूरी तरह अपडेट हो चुका है। इसके चलते अधिकांश जिलों में 3जी नेटवर्क बंद हो चुका है।

Also Read: सबसे ज्यादा Traffic Rules तोड़े जाने वाला हाईवे, बनाया रिकॉर्ड

15 जनवरी से बाकी के में भी 3जी सेवा बंद हो जाएगी। फिलहाल पटना और अन्य शहरों में 3जी सेवा को लाखों यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि 3जी सेवा अगर बंद हो जाएगी तो इंटरनेट कैसे काम करेगा। तो आपको बता दें कि आप 3जी नेटवर्क बंद होने पर मुफ्त में नई 4जी सिम जारी करवा सकते हैं।

Back to top button