समारा-अमेजन की होगी ‘मोर’, 4200 करोड़ रुपए में हुई डील

 नई दिल्ली
 ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और भारत की एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी समारा कैपिटल ने मिलकर आदित्य बिड़ला ग्रुप (एबीआरएल) के फूड और ग्रॉसरी रिटेल चेन मोर का अधिग्रहण कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक यह डील 4200 करोड़ रुपए में हुई है।

अमेजन की इस डील से साफ हो गया है कि भारतीय बा जार में वालमार्ट के साथ उसकी जंग और तेज हो सकती है। वालमार्ट ने इसी साल 16 अरब डॉलर की डील में फ्लिपकार्ट को खरीदा था। इस डील के तहत समारा के पास ‘मोर’ की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अमेजन के पास रहेगी। आदित्य बिड़ला ग्रुप की रिटेल और अपैरल वर्टिकल के हेड प्रणब बरुआ इस एंटिटी की अगुआई करते रहेंगे।

सूत्रों ने कहा कि खरीदार एबीआरएल का 40 अरब रुपए का कर्ज भी लेंगे। एबीआरएल 'मोर' ब्रांड नाम से रिटेल स्टोर का परिचालन करती है। सूत्रों ने कहा कि बिड़ला को इस कारोबार में करीब 70 अरब रुपए का नुकसान होगा क्योंकि इस उपक्रम पर 110 अरब रुपए का निवेश किया गया है। बिड़ला ने एक दशक के दौरान इसमें शेयर और कर्ज के रूप में व्यक्तिगत तौर पर निवेश किया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button