स्विगी, जमैटो और अन्य फूड डिलिवरी ऐप ने 10,500 ‘असुरक्षित’ रेस्तराओं से नाता तोड़ा

0
1

नई दिल्ली
जमैटो, स्विगी, ऊबरईट्स और फूड पांडा जैसे अग्रणी ईकॉमर्स फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म्स ने अपनी लिस्ट से 10,500 रेस्तराओं को बाहर कर दिया है। इन रेस्तराओं को खाद्य सुरक्षा नियामक संस्था फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की मंजूरी नहीं मिली है। इन फूड डिलिवरी कंपनियों ने एफएसएसएआई की ओर से जुलाई महीने में कड़े निर्देश दिए जाने के बाद यह कदम उठाया है। एफएसएसएआई ने इन कंपनियों से कहा था कि वे बिना लाइसेंस के और गैर-पंजीकृत रेस्तराओं को 30 सितंबर तक अपनी लिस्ट से बाहर करें।

आदेश की ताजा समीक्षा में एफएसएसआई ने पाया कि जमैटो ने 2,500, स्विगी ने 4 हजार, फूड पांडा ने 1,800 और ऊबरईट्स ने 2 हजार पार्टनर होटलों से नाता तोड़ लिया है। इनके अलावा दूसरे प्लैटफॉर्म्स ने भी 200 रेस्तराओं को अपनी-अपनी लिस्ट से हटा दिया है।

एफएसएसएआई ने कहा, 'इन फूड ऐग्रिगेटर्स को कहा गया है कि वे हटाए गए होटलों/रेस्तराओं की जानकारी साझा करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।' संस्था ने कहा कि एक बार लिस्ट मिल जाने पर इसे सरकारी एजेंसियों के साथ साझा कर दिया जाएगा ताकि नियमों को ताक पर रखनेवालों पर कार्रवाई की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here