13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, तमाम दावों के बीच आई World Bank Report

World Bank Report: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. करीब 12.9 करोड़ भारतीय वर्ष 2024 में अत्यधिक गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, इन भारतीयों की प्रतिदिन की आमदनी 181 रुपये (2.15 डॉलर) से भी कम है। वर्ष 1990 में यह संख्या 43.1 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा रफ्तार से … Continue reading 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, तमाम दावों के बीच आई World Bank Report