अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ ओपन हुए. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

मुंबई
बीते सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार (Share Market) सोमवार को लाला निशान में ही ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही गिरावट के साथ ओपन हुए. निफ्टी 17,500 के नीचे खुला और सेंसेक्स 500 अंक टूटा. अडानी ग्रुप की लिस्टेड कुछ कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में टूटे हैं. वहीं. अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562.96 अंक या 0.95 गिरकर 58,767.94 पर और निफ्टी 142.30 पॉइंट या 0.81 फीसदी टूटकर 17,462 पर बंद हुआ था. लगभग 885 शेयरों में तेजी आई 1306 शेयरों में गिरावट आई और 190 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उछाल 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बीते सप्ताह शुक्रवार को ये स्टॉक 2761.45 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज सुबह ये 2,850 रुपये पर ओपन हुआ और शुरुआती ट्रेड में 3,037.55 रुपये पर पहुंचा. इसके अलावा अडानी पोर्ट के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. अडानी पोर्ट के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. इसके शेयर बीएसई पर 9.99 फीसदी चढ़कर 656.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इश्यू अब तक 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. इश्यू प्राइस बैंड 3,112 रुपये से 3,276 रुपये प्रति शेयर है.

अडानी ग्रीन एनर्जी 16 फीसदी, अडानी टोटल गैस 19 फीसदी टूटा है. अडानी विल्मर और अडानी पावर के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामन आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को फर्जी बताया गया है.

Show More
Back to top button