Amazon Hot Summer Sale: रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और AC पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल
Amazon Hot Summer Sale: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसको देखते हुए Amazon ने भी Hot Summer Sale का ऐलान कर दिया है। Amazon Hot Summer Sale की शुरूआत 9 अप्रैल से हुई है, जो अगले 14 अप्रैल तक चलेगी। इसमें ग्राहक एसी, फ्रीज और वॉशिंग मशीन को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं।
Amazon Hot Summer Sale के तहत गर्मियों में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स को 55 प्रतिशत तक की डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप भी इस गर्मी एसी या फिर फ्रीज खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। आइए आपको इस सेल में मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट की डिटेल्स बताते हैं।
अमेजन पर लाइव पेज के अनुसार सेल के दौरान 5,000 रुपये तक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही 15,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। इसके लिए आपको HDFC, J&K, SBI, DBS, OneCard और HSBC बैंक कार्ड का उपयोग करना होगा।
AC पर मिल रहा डिस्काउंट
- समर सेल में Haier के 1.5 Ton 5 Star एसी जिसकी कीमत 78,000 रुपये है, इसे 44,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Samsung के 2 Ton 3 Star एसी जिसकी कीमत 83,990 रुपये है, इसे 54,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- LG के 1.5 Ton 3 Star को 78,990 रुपये के बजाय 37,490 रुपये में ग्राहक अपने घर ला सकते हैं।
ALSO READ
- CG High Court: सात जजों को प्रमोशन देकर बनाया डिस्ट्रिक्ट जज, जारी आदेश में सात नाम
- iPhone Production: हर 7 में से एक iPhone है ‘मेड इन इंडिया’, दुनिया में भारत का जलवा
- Digital Fraud: WhatsApp पर लूट का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट होगा निल
- Godrej के 1.25 Ton 3 Star एसी को कीमत से भारी छूट के साथ 41,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Carrier के 1.5 Ton 3 Star एसी को 67,790 रुपये के बजाय 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रेफ्रिजरेटर पर छूट
- अमेजन सेल में LG के 272L वाले 3 Star फ्रीज को 28,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
- Samsung के 580L वाले फ्रीज जिसकी कीमत 87,990 रुपये है, इसे 74,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Samsung के 183L 5 Star को 16,390 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Haier के 237L वाले 3 Star रेफ्रिजरेटर को 25,390 रुपये में लिया जा सकेगा।
- Godrej के 180L वाले 5 Star को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
अमेजन सेल में वॉशिंग मशीन पर ऑफर
- Samsung के 8KG वाले 5 Star को 19,990 रुपये
- Haier के 8KG 5 Star को 29,990 रुपये
- IFB के 6KG वाले 5 Star को 23,990 रुपये
- Whirpool के 7.5KG वाले 5 Star वॉशिंग मशीन को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा
Indian Railways: 12 और 13 अप्रैल से रिजर्वेशन, कैंसिलेंशन व पूछताछ संबंधी सेवाएं रहेंगी बाधित