तेज गति वाली यात्री ट्रेनों के विनिर्माण के लिए भारत फोर्ज, टैल्गो इंडिया में करार
नयी दिल्ली
वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज की इकाई बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और टैल्गो इंडिया ने तेज रफ्तार वाली यात्री ट्रेनों के विनिर्माण के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस समझौते के तहत, बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और पेटेंट्स टैल्गो एसएल की अनुषंगी टैल्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मिलकर एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी।
पुणे की भारत फोर्ज ने बयान में कहा कि यह गठबंधन भारतीय रेल क्षेत्र में बड़े व्यावसायिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा और क्षेत्र में घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
दोंनों कंपनियों के बीच यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय रेलवे ने नई पीढ़ी की 100 हल्की ऊर्जा दक्ष ट्रेनों के विनिर्माण और रखरखाव के लिए एक निविदा जारी की है।