Tata Punch SUV सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, सेफ्टी में 5 स्टार

Tata Punch Price in india: हाल ही में टाटा पंच की कीमत में इजाफा किया गया है. इसकी कीमत ₹12000 तक बढ़ाई गई है. टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 6 लाख रुपये हो गई है.

Tata Punch SUV: कंपनी की सबसे बेस्ट कार मानी जाने मे से एक है जी हा आपको यह बता दे की सके साथ ही आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की कार्स को वैसे भी देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका मुख्य कारण कार की मजबूती और सेफ्टी है.

इस शानदार कार मे आपको काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है साथ ही इस कार को महज 1 लाख रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है आप इसे 1 लाख रूपए की डॉउनपेमेंट करके घर ले जा सकते हैं.

Tata Punch इंजन और फीचर्स

टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल (86पीएस/113एनएम) इंजन मिलता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. इसमें जल्द ही आपको CNG वेरिएंट भी मिलने वाला है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. खास बात है कि टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

Also Read: Adani News : अडानी का बड़ा ऐलान रॉकेट बन गए शेयर

punch-camo-d-banner

Key Specs of Tata Punch

Engine1199 cc
BHP117.74 Bhp
TransmissionManual/Automatic
Mileage18.8 – 20.09 kmpl
FuelPetrol

Tata Punch CAR प्राइस

जी हा आपको यह बता की इस जबरदस्त कार मे आपको बहुत से क्वालिटी देखने को मिलेगी साथ ही आपको यह भी बता दे की इसमे आपको इस कार का बेस वेरिएंट लेते हैं तो वह आपको ऑन-रोड 6.60 लाख रुपए का मिलने वाला है. आप 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं. यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मानी है. आपको हर महीने करीब 11,900 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी. आप 5 साल में कुल लोन अमाउंट के लिए करीब 1.5 लाख रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे.

Also Read: गोवा में हुई तीसरी G-20 विकास कार्य समूह की बैठक

Specification of Tata Punch

ARAI Mileage18.8 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)1199
No. of cylinder3
Max Power (bhp@rpm)117.74bhp@6000rpm
Max Torque (nm@rpm)115Nm@3250+/-100rpm
Seating Capacity5
TransmissionTypeAutomatic
Boot Space (Litres)366
Fuel Tank Capacity37.0
Body TypeSUV
Service Cost (Avg. of 5 years)Rs.4,712

Related Articles

Back to top button