BSNL ने अपने 18वें स्थापना दिवस पर ग्राहकों के लिए पेश किए नए रीचार्ज

नई दिल्ली 
BSNL 1 अक्टूबर को अपने 18 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक रीचार्ज पैक्स पेश किए हैं। अपने स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए स्पेशल टैरिफ वॉउचर (एसटीवी) लॉन्च किए हैं। STV 18 नाम के प्रमोशनल वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड विडियो कॉल्स मिलेंगी। इस ऑफर की वैधता 2 दिनों की है। 

इसके अलावा कंपनी ने STV 1801, STV 1201 और STV 601 नाम के वाउचर्स भी लॉन्च किए हैं। एसटीवी 1801 में ग्राहकों को 18% अतिरिक्त टॉक वैल्यू और डेटा मिलेगा। इस वॉउचर में ग्राहकों को 2,125 रुपये की टॉक वैल्यू मिलेगी। एसटीवी 1201 की बात करें तो इसमें 10 जीबी डेटा के साथ 1,417 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। एसटीवी 601 में ग्राहकों को 709 रुपये के टॉक टाइम के साथ 5 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ही इन पैक्स से रीचार्ज कराया जा सकता है। सभी पैक्स की वैलिडिटी 90 दिनों की है। 

कंपनी के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि ये ऑफर्स बीएसएनएल परिवार की तरफ से ग्राहकों के लिए गिफ्ट है। इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 'Bumper Offer' की घोषणा की थी। बंपर ऑफर में ग्राहकों को मौजूदा पैक्स में 2.2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल के 666 रुपये वाले सिक्सर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी की बजाय कुल 3.7 जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 129 दिन तक है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 477.3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को असीमित लोकल और एसटीडी कॉलिंग सहित 100 एसएमएस भी मिलेंगे। 
 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group