Disney में 7000 लोगों की छंटनी, सीईओ बॉब इगर की घोषणा

दुनियाभर में मंदी (Recession) के साये के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) का सिलसिला जारी है। फेसबुक, मेटा, गूगल, ट्विटर के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी Disney का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

Disney layoff : उज्जवल प्रदेश, सैन फ्रांसिस्को. एंटरटेनमेंट दिग्गज डिज्नी 7,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, इसके सीईओ बॉब इगर ने यह घोषणा की है. दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी की अर्निग कॉल के दौरान, उन्होंने कहा कि “आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान करने के लिए यह कदम जरूरी है.”

इगर ने कहा, “मैं यह कठिन निर्णय लिया है। दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्रशंसा है और मैं इन परिवर्तनों के व्यक्तिगत प्रभाव के प्रति सचेत हूं.”

कंटेंट पर, डिज्नी अगले कुछ वर्षों में गेम्स को छोड़कर लगभग 3 अरब डॉलर की बचत करने की उम्मीद कर रहा है.

उन्होंने कहा कि रणनीतिक पुनर्गठन के तहत तीन प्रमुख कारोबारी खंड होंगे जिनमें डिज्नी एंटरटेनमेंट, ईएसपीएन और डिज्नी पार्क, अनुभव और उत्पाद शामिल होंगे.

सीईओ ने कहा, “इस पुनर्गठन से हमारे संचालन के लिए अधिक लागत प्रभावी, समन्वित और सुव्यवस्थित ²ष्टिकोण होगा और हम विशेष रूप से एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक वातावरण में अपने व्यवसायों को अधिक कुशलता से चला पाएंगे। इस संबंध में, हम पूरी कंपनी में 5.5 अरब डॉलर की लागत बचत का लक्ष्य बना रहे हैं.”

पिछली तिमाही में कंपनी के स्ट्रीमिंग कारोबार को करीब 1.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था.

इसके वर्तमान पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि डिजनी प्लस वित्त वर्ष 2024 के अंत तक लाभप्रदता को प्रभावित करेगा.

डिज्नी प्लस ने कुल 46.6 मिलियन के लिए यूएस और कनाडा में सिर्फ 200,000 ग्राहक जोड़े, जबकि इसकी अंतर्राष्ट्रीय पेशकश (Hotstar को छोड़कर) में 1.2 मिलियन सदस्य शामिल हुए.

5.5 अरब डॉलर की लागत बचेगी

छंटनी (Layoff) का ये आंकड़ा एंटरटेनमेंट कंपनी Disney के वैश्विक कर्मचारियों की संख्या का लगभग 3 फीसदी है, जिसमें कटौती की जा रही है. डिज्नी द्वारा तिमाही नतीजे आने के बाद बुधवार को इस छंटनी का ऐलान किया गया है. कंपनी की ओर से इस फैसले को लेकर कहा गया है कि छंटनी का ये फैसला कंपनी में 5.5 अरब डॉलर की लागत को बचाने के लक्ष्य के तहत लिया गया है.

कॉस्ट कटिंग के नाम पर ताबड़तोड़ छंटनी

रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने 1 अक्टूबर तक 2,20,000 लोगों को नोकरी पर रखा था. इनमें से करीब 1,66,000 ने अमेरिका में और 54,000 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे. इनमें से लगभग 80 फीसदी कर्मचारी कंपनी के लिए फुल-टाइम कर रहे थे. ग्लोबल मंदी का हवाला देते हुए कंपनियां अपना खर्च बचाने या कॉस्ट कटिंग के नाम पर ताबड़तोड़ छंटनी कर रही हैं. डिज्नी के हालात देखें तो Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 फीसदी की कटौती देखने को मिली है.

डिज्नी प्लस के सब्सक्राइबर्स घटे

डिज्नी प्लस (Disney Plus) के लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण समय है. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि बीते साल 2022 से मंदी का खतरा बढ़ने की खबरों के बीच कई बड़ी कंपनियों ने अपनी वर्कफोर्स से कर्मचारियों की छंटनी की है. कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले बड़े नामों में फेसबुक (Facebook Meta), ट्विटर (Twitter), अमेजन (Amazon), अलीबाबा (Alibaba), गूगल (Google) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Facebook में फिर से मची हलचल

फेसबुक में बीते साल अपने कार्यबल में 13 फीसदी की कटौती करते हुए की गई बड़ी छंटनी के बाद अब फिर से हलचल तेज हो गई है. Meta ने कई मैनेजरों और डायरेक्टरों को इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर की भूमिका में आने या कंपनी को छोड़ने का नया फरमान सुनाया है. कंपनी में जारी परफॉर्मेंस रिव्यू से अलग ये नया फरमान चौंकाने वाला है और इससे कंपनी की वर्कफोर्स में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर इंचार्ज नहीं माने जाएंगे और वे कोडिंग, डिजाइनिंग समेत रिसर्च से जुड़े काम-काज देखेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group