Credit-Debit Card में गोल्ड, डायमंड या प्लेटिनम कार्ड क्या होता है? जानें- मतलब

Credit-Debit Card Types: आपने अगर गौर किया हो, तो Debit या Credit कार्ड पर Classic, Gold, Platinum और Titanium आदि लिखा होता है. आइए अब जानते हैं इनका मतलब क्या होता है?

Credit-Debit Card | Platinum vs Titanium ATM cards | Different Types of Debit/Credit Card: आजकल डिजिटल पेमेंट का दौर चल रहा है. भीड़ कम करने के लिए बैंक की ओर से जगह-जगह एटीएम मशीन लगा दी जाती हैं और ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान कर दिया जाता है. जिसकी मदद से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं. कई अन्य लेन देन के काम भी एटीएम (Debit/Credit) कार्ड की मदद से हो जाते हैं.

आपने अगर गौर किया हो, तो Debit या Credit कार्ड पर Classic, Gold, Platinum और Titanium आदि लिखा होता है. शायद आपको यह मालूम न हो, लेकिन यह आप कार्ड लेते समय अपनी मर्जी के हिसाब से चुन सकते हैं. ऑप्शन में आपको प्लेटिनम, टाइटेनियम, गोल्ड या फिर क्लासिक कार्ड दिया जाता है. आखिर प्लेटिनम, टाइटेनियम, गोल्ड या फिर क्लासिक कार्ड में फर्क क्या होता है?

Visa Card के अलग-अलग टाइप

Visa दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है. बैंकों के साथ भागीदारी में वीजा के कई तरह के कार्ड होते हैं. वैसे तो Visa अमेरिकन कंपनी है, लेकिन भारत में बहुत सारे बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं.

क्या होता है क्लासिक कार्ड?

क्लासिक बिल्कुल बेसिक कार्ड होता है. दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह की कस्टमर सर्विसेस मिल जाती हैं. आप अपना यह कार्ड किसी भी समय रिप्लेस करा सकते हैं.

Also Read: WhatsApp New Feature: आपको सिंगल-वोट पोल बनाने की सुविधा देगा व्हाट्सएप

गोल्ड कार्ड

Visa का गोल्ड वाला कार्ड होने पर आपको ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. गोल्ड कार्ड ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ा रहता है. इसके अलावा, जब आप इस कार्ड को रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर स्वाइप करते हैं, तो आपको कई तरह के डिस्काउंट मिल जाते हैं.

प्लैटिनम कार्ड

प्लेटिनम कार्ड में ग्राहक को कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिल जाती हैं. इसके अलावा मेडिकल व लीगल रेफरल और असिस्टेंस भी मिल जाते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.

टाइटेनिम कार्ड

प्लेटिनम कार्ड की तुलना में टाइटेनियम कार्ड में आपको क्रेडिट लिमिट अधिक मिल जाती है. यह कार्ड आमतौर पर अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और काफी क्या इनकम वाले लोगों को दिया जाता है.

Also Read: PCB की जिद के चलते Asia Cup 2023 रद्द, BCCI करेगा पुष्टि

सिग्नेचर कार्ड

सिग्नेचर कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस समेत कई तरह की अन्य सर्विसेस मिलती हैं.

तीन टाइप के होते हैं मास्टरकार्ड

MasterCard के तीन तरह के डेबिट कार्ड काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. जिनके नाम हैं Standard Debit Card, Enhanced Debit Card और World Debit MasterCard. जब भी आप अकाउंट खुलवाने जाएंगे, तो आपको बैंक की तरफ से स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड इश्यू होता है.

RuPay Card के प्रकार

स्वदेशी RuPay Card भी ग्राहकों को 3 तरह के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इश्यू कराता है. इनमें Classic, Platinum और Select Card शामिल हैं.

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group