Kia की तीन EV कार मार्केट में एंट्री को तैयार, जानें खासियत

Kia Upcoming EV Cars: यदि आप भी EV कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हैं। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Kia Upcoming EV Cars: यदि आप भी EV कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हैं। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के अपकमिंग कारों में पूरी तरह से नया मॉडल, फेसलिफ्टेड मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होगा। आइए जानते हैं अगले साल यानी 2025 में एंट्री की तैयारी कर रही किया के 3 अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Kia Syros

भारतीय मार्केट में किआ इंडिया अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग एसयूवी किआ साइरॉस होगी जिसके ऑफिशियल डिजाइन स्केचेज को हाल में ही ऑफीशियली रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग किआ साइरॉस में फीचर्स के तौर पर वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

Also Read: सागर के सरकारी स्कूल में खोदी जा रही थी कब्र, मैदान को बना रहे थे कब्रिस्तान, जानें क्या हैं मामला

Kia Sonet EV

किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी सोनेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ सोनेट EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है की अपकमिंग किआ EV 45kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।

Also Read: दो बाघिनों ने एक-दूसरे को खूब पटका, लड़ाई देख कांप जाएंगी रूह, देखें वायरल वीडियो

Kia Carens Facelift

किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 के मध्य में एंट्री कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

शख्स ने जुगाड़ लगा की-बोर्ड से कंट्रोल की कार? सड़क पर दौड़ती रही गाड़ी, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button