LIC WhatsApp Services: जानें कैसे WhatsApp से जमा करें LIC Premium

LIC Premium Through UPI: अगर आप भी एलआईसी की पॉलिसी के प्रीमियम बैंक जाकर भरते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप केवल यूपीआई (LIC WhatsApp Services) के जरिए अपनी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं।

LIC Whatsapp Service Hindi: कई लोगों को एलआईसी पॉलिसी जमा करने के लिए ऑफिस जाना एक झंझट लगता है। पॉलिसी जमा करने के लिए या तो एजेंट को पैसे देने पड़ते हैं या फिर खुद LIC ऑफिस जाकर जमा करना पड़ता है। अपने ग्राहकों को इसी तरह की समस्या से बचाने के लिए कंपनी के द्वारा एक सुविधा शुरू की गई थी। इस सुविधा की मदद से घर बैठे ही पॉलिसी जमा करवाने के साथ-साथ कई तरह के काम किए जा सकते हैं।

LIC ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर जानकारी देकर इस बात को बताया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp चैटबॉट सर्विस – LIC WhatsApp Services

बताते चलें कि LIC की तरफ से LIC पॉलिसी होल्डर के लिए WhatsApp चैटबॉट सर्विस की शुरूवात की गई है जिसकी मदद से LIC की 24×7 इंटरैक्टिव सेवाएं ली जा सकती हैं। इससे पॉलिसी धारकों की कई तरह की समस्याएं सॉल्व हो जाएंगी। WhatsApp पर एलआईसी से जुड़ी किसी तरह की आपके मन में बातें हैं तो उसका समाधान किया जायेगा।

कैसे उठाएं LIC WhatsApp Services सेवा का लाभ?

दरअसल, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को www।licindia.in पर रजिसटर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस फोन में WhatsApp नंबर +91 89768 62090 सेव करके, चैटिंग शुरू कर सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। नंबर सेव करने के बाद यूजर्स को ‘Hi’ मैसेज लिखना होगा और फिर अपनी सर्विस सेलेक्ट कर जानकारी ले सकते हैं।

जानिए क्या है प्रोसेस

  • 8976862090 को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा।
  • ये एलआईसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर है।
  • फोन में नंबर को सेव करने के बाद आपको WhatsApp ओपन करना है।
  • इसके बाद व्हाट्सऐप में इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को खोलना होगा।
  • चैट बॉक्स को ओपन करने के बाद आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा।
  • जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे आपको LIC का चैट बॉक्स में 11 ऑप्शन्स मिल जायेगे।
  • आपको बस इन ऑप्शन्स में से जिस सर्विस के बारे में जानकारी चाहिए।
  • उसके आगे दिखाई दे रहे ऑप्शन नंबर को लिखकर भेजना है।

WhatsApp Services पर मिलेगी ये सुविधा

  1. प्रीमियम ड्यू
  2. बोनस इन्फॉर्मेशन
  3. पॉलिसी स्टेटस
  4. लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
  5. लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
  6. लोन इंटरेस्ट ड्यू
  7. प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
  8. ULIP यूनिट्स का स्टेटमेंट
  9. LIC सर्विस लिंक्स
  10. Opt In/Opt Out सर्विसेज
  11. End Conversation

फोन पे के जरिए इस तरह जमा करें एलआईसी प्रीमियम

  • एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपने फोन पे ऐप (Phone Pe App) को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • आगे एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट ऑप्शन का ऑप्शन चुनें।
  • आगे अपना एलआईसी नंबर और ईमेल आईडी फिल आगे confirm पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा जिसे आप सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डिटेल्स फिल करें।
  • इसके बाद ओटीपी आएगा जिसे फिल करें और फिर आपको एलआईसी प्रीमियम जमा हो जाएगा।
  • इसके बाद आपकी एलआईसी का प्रीमियम जमा हो जाएगा।

पेटीएम के जरिए इस तरह जमा करें एलआईसी प्रीमियम

  • एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको एलआईसी इंडिया का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
  • आगे एलआईसी पॉलिसी नंबर फिल और मांगे गए डिटेल्स फिल करें।
  • इसके बाद आपको Proceed For Payment ऑप्शन चुनना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन चुनें और यूपीआई के जरिए पिन डालकर या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर दें।

ऐसे करें पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान चेक

  • एलआईसी की वेबसाइट https://www।licindia.in/ पर जाएं।
  • यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं।
  • रजिस्ट्रेशन होते ही आप कभी भी पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं।
  • 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

Back to top button