Maruti की नई जेनरेशन Dzire 2024 लॉन्च, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत
Maruti's New Generation Dzire 2024: मारुति सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 को लॉन्च कर दिया गया है।
Maruti’s New Generation Dzire 2024: नई दिल्ली. Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने Compact Sedan Car सेगमेंट में नई जेनरेशन Maruti Suzuki Dzire 2024 को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 हुई लॉन्च
मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में नई जेनरेशन new generation Maruti Dzire 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। साथ ही तीसरी जेनरेशन के डिजाइन के मुकाबले नई जेनरेशन को काफी नया लुक दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
Maruti Dzire 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, हाई माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, फ्रंट फुटवैल इलुमिनेशन, लैदर रैप स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टीपीएमएस, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, ऑटो हैडलैंप, रियर एसी वेंट, डिजिटल एसी पैनल, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो एक्सेसरीज पैकेज को भी दिया गया है।
Also Read: Post Office Scheme: राष्ट्रीय बचत योजना के तहत नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार ने बदला नियम
सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन डिजायर को काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी सेफ्टी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं जो इसके सभी वेरिएंट्स में ऑफर किए गए हैं।
Also Read: मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती जनवरी से, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने विभागों से मांगी जानकारी
कितनी लंबी-चौड़ी है Maruti Dzire 2024
मारुति की नई जेनरेशन Dzire 2024 की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई को 1735 एमएम रखा गया है। Maruti Dzire 2024 की ऊंचाई 1525 एमएम है और इसका व्हीलबेस 2450 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम रखी गई है और 4.8 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से नई जेनरेशन Dzire 2024 को भारतीय बाजार में 6.79 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इसे सब्स्क्रिप्शन के साथ भी दे रही है। कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत 31 दिसंबर 2024 तक मान्य रहेंगी।
बुर्के पर लगाया स्विटजरलैंड ने भी बैन; इन देशों में भी लागू है पाबंदी