Netflix Sharing Account: दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर किया तो करना होगा अलग से भुगतान

Netflix Sharing Account | Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने बताया कि अब यूजर्स अपने परिवार से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयरिंग नहीं कर पाएंगे। अगर वो ऐसा करते है तो उपयोगकर्ताओं को ज्यादा भुगतान करना होगा।

Netflix Sharing Account: Netflix या अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स अपने दोस्तों या परिवारों के साथ पासवर्ड शेयर करके कई डिवाइसेज पर कंटेंट देखते हैं। हालांकि, यह अब नहीं चलने वाला है। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी जारी की है, जिसमें अपने पासवर्ड को परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करने पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा। आइए Netflix की नई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी के बारे में जानते हैं।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने मुनाफा कमाने के नए तरीके खोजकर बाजार में बढ़त हालिस करने की तैयारी की है, जिसमें पासवर्ड शेयर करने पर रोक और एड सपोर्ट वाला ऑप्शन पेश करना शामिल है। नेटफ्लिक्स ने 103 देशों और क्षेत्रों में ग्राहकों को ईमेल भेजना शुरू किया, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे देश शामिल हैं। ईमेल में साफ तौर पर कहा गया है कि एक नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ एक ही यूजर द्वारा किया जाना चाहिए। हालांकि, भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास एक्स्ट्रा चार्ज देकर अपने अलावा अन्य मेंबर जोड़ने का ऑप्शन है। यूएस में यह चार्ज प्रति माह 7.99 डॉलर (लगभग 660 रुपये) है।

Netflix यूजर्स को किसी व्यक्ति की प्रोफाइल को ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जाती है, जिससे उन्हें अपनी व्यूइंग हिस्ट्री और रिकमेंडेशन को बरकरार रखने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि यह कदम तब उठाया गया है जब नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग को रोकने के लिए कई स्ट्रैटजी की टेस्टिंग कर रहा है।

Also Read: अगले महीने लॉन्च होगी Honda Elevate, Maruti Suzuki jimny से लेकर Hyundai Exter कारें

Netflix भारत जैसे देशों में कंपनी यूजर्स के लिए अलग नियमों को अपना सकती है, क्योंकि कंपनी जनसंख्या के आकार और अधिक स्मार्टफोन अपनाने की दर को देखते हुए बड़ी ग्रोथ देख रही है। नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने भी फरवरी में मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। सारंडोस ने केंद्रीय मंत्री से कहा था कि भारतीय रिजनल कंटेंट ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कंटेंट है। कंपनी ने अभी तक पासवर्ड क्रैकडाउन को भारत में लागू नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कभी भी इसके आने की संभावना है।

अब पासवर्ड शेयरिंग के पैसे भरने होंगे | Netflix Password Sharing

Netflix ने साफ किया है कि पासवर्ड या अकाउंट शेयर करने वाले यूजर्स तो अलग से इसके लिए भुगतान करना होगा और उन्हें केवल अपने परिवार या घर में ही अकाउंट शेयर करने की अनुमति है। आधिकारिक बयान में नेटफ्लिक्स ने कहा, “एक नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक घर में इस्तेमाल होने के लिए है।” इस प्लेटफॉर्म ने कई मार्केट्स में ‘borrower’ या ‘Shared’ अकाउंट्स से जुड़े नए फीचर्स की टेस्टिंग की है, जिससे इसकी कमाई बढ़ाई जा सके और एक अकाउंट से जुड़ने वाले एक्सट्रा यूजर्स भी भुगतान करें।

Also Read: MP में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल में आज झमाझम, ग्वालियर-नर्मदापुरम भी भीगेंगे

Netflix Sharing Account | Netflix Password Sharing | 83 Movie OTT | OTT Meaning | OTT Platform | Tata Play Binge | 18 pages ott | OTTplay

100 से ज्यादा देशों में लागू हुए नए नियम

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म ने बताया कि पासवर्ड शेयरिंग से जुड़े नए नियमों का अब 100 से ज्यादा देशों में विस्तार किया जा रहा है। पिछले साल इस स्ट्रीमिंग कंपनी को भारी नुकसान हुआ और फ्री में इसका कंटेंट देखने वालों के लिए पर लगाम लगाने की कोशिश भी इसीलिए शुरू की गई है। यही नहीं, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के मार्केट में तेजी से बढ़ते यूजरबेस का असर भी नेटफ्लिक्स पर पड़ा है और महंगा होने के चलते इसके सब्सक्राइबर्स घटे हैं।

Also Read: MP News : देवास बायपास पर भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

हाल ही में ऐड-सपोर्टेड प्लान लाई नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स पर वीडियो कंटेंट के बीच में यूजर्स को किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते थे लेकिन नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए इसकी ओर से हाल ही में पहली बार ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किया गया। चुनिंदा मार्केट्स का हिस्सा बनाए गए इस प्लान से अब तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। इस प्लान के लिए यूजर्स को अन्य विकल्पों के मुकाबले कम भुगतान करना होगा लेकिन उन्हें कंटेंट के बीच में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button