RBI ने सरकारी बैंक पर लगाया 36 लाख रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) पर 36 लाख रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है।

नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) पर 36 लाख रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया है। आरबीआई के मुताबिक बैंक पर यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी के आधार पर की गयी है। RBI ने कहा कि जांच और बैंक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी का जवाब दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक, जवाब से संतुष्ट नहीं है।

एमपीसी की चर्चाओं का ब्योरा जारी

RBI ने गत छह-आठ अप्रैल तक हुई एमपीसी की छह सदस्यीय बैठक में हुई चर्चाओं का ब्योरा शुक्रवार को जारी किया। एमपीसी ने इस बैठक में तय किया था कि रेपो दर को पुराने स्तर पर ही बनाए रखा जाएगा। यह लगातार 11वां मौका था जब एमपीसी ने उधार लेने की लागत से जुड़ी रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया। बढ़ती मुद्रास्फीति के बावजूद आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया।

वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर 5.75 फीसदी रहने का अनुमान:RBI

बैठक के ब्योरे के अनुसार आरबीआई के गवर्नर ने कहा था, “स्थिति गतिशील है और तेजी से बदल रही है। हमें लगातार स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए और उसके अनुसार अपने कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

आरबीआई ने इस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया, जबकि फरवरी में इसके 4.5 फीसदी रहने का पूर्वानुमान जताया गया था। इसके साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर पूर्वानुमान को भी 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया।

 

Show More
Back to top button