Sensex Crash News : इजराइल-हमास जंग, भारत में इन्वेस्टर्स के 4 लाख करोड़ स्वाहा

Sensex Crash News : 320 लाख करोड़ रुपये से गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखा जाए तो कुछ ही मिनटों में बॉम्बे स्टॉक

Latest Sensex Crash News : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. इजरायल पर हमास के हमले के बाद पश्चिम एशिया में शुरू हुई लड़ाई का आज घरेलू बाजार में भी असर देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स करीब 500 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 19,500 अंक के करीब आ चुका है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और सुजलॉन (Suzlon) के शेयरों में पांच फीसदी गिरावट आई है जबकि वीआईएक्स (VIX) में 12 फीसदी की तेजी आई। शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये रह गया जो पिछले सेशन में 320 लाख करोड़ रुपये था।

Sensex में आई बड़ी गिरावट

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष (Israel-Palestine Conflict) के चलते बढ़ी चिंताओं के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर अपना कारोबार शुरू किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में सुबह 9.20 बजे पर 452 की अंकों की गिरावट लेते हुए 65,525.65 के लेवल पर पहुंच गया था. मार्केट खुलने से पहले ही प्री-ओपनिंग मार्केट में सेंसेक्स 702.86 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया था.

बाजार की शुरुआत के साथ टूटा Nifty

इससे पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार में बढ़िया खरीदारी दिखी थी और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक मजबूत होकर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. एक ओर जहां प्री-ओपनिंग मार्केट में सबह 9.02 बजे पर Nifty 93.65 अंक फिसलकर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं मार्केट ओपन होने के साथ ही इसमें भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये शुरुआती कारोबार में ही 140 अंक तक टूटकर 19500 के करीब पहुंच गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है जबकि केवल एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी आई है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू में 2.5 फीसदी गिरावट आई है। पंजाब एंड सिंध बैंक, पीएनबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गिरावट से ऐसा हुआ। जिंदल स्टेनलेस, एनएमडीसी और सेल में गिरावट से निफ्टी भी करीब दो फीसदी गिरावट के साथ खुला। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप100 में 1.4 फीसदी और स्मॉलकैप 100 में 1.8 फीसदी गिरावट आई है।

निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

सोमवार को Stock Market की शुरुआत के साथ ही आई गिरावट का असर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों पर भी पड़ा है. शुरुआती गिरावट के चलते BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 320 लाख करोड़ रुपये से गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखा जाए तो कुछ ही मिनटों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की 4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई.

BPCL समेत ये शेयर हुए धराशायी

इजराइल और हमास की जंग का सबसे बड़ा असर क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) पर देखने को मिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. कच्चे तेल के भाव में तेजी का प्रभाव तेल कंपनियों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. सोमवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही भारत-ब्रिटिश पेट्रोलियम लिमिटेड का शेयर (BPCL Share) 2.35% फिसलकर 339.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC Stock) 3.47% और सुजलॉन (Suzlon) के शेयर 3.95% की गिरावट में कारोबार कर रहे थे. Adani Ports का शेयर भी 2.92% फिसलकर 806.50 रुपये पर था, जो वहीं एसबीआई स्टॉक (SBI Stock) 1.41% टूटकर 585.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

क्या कहते हैं जानकार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष से मार्केट में भारी अनिश्चितता दिख रही है। किसी को भी पता नहीं है कि यह लड़ाई किस दिशा में जाएगी। बाजार के संदर्भ में यह जानना जरूरी है कि इससे भारी तबाही है लेकिन इससे तेल सप्लाई में कोई बड़ा व्यवधान होने की आशंका नहीं है। अगर ईरान भी इस लड़ाई में कूदता है तो फिर स्थिति बदल सकती है। इससे तेल की सप्लाई बाधित हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group