Tata Motors टेक्नोलॉजी पर करेगा करेगी 43 हजार करोड़ का निवेश
Tata Motors: प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के आधार पर टाटा मोटर्स समूह ने चालू वित्त वर्ष में जबरदस्त गाड़ियां बेचीं हैं। इसी कारण टाटा ने वित्त वर्ष (2024-25) के लिए निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 43,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
Tata Motors: प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के आधार पर टाटा मोटर्स समूह ने चालू वित्त वर्ष में जबरदस्त गाड़ियां बेचीं हैं। इसी कारण टाटा ने वित्त वर्ष (2024-25) के लिए निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 43,000 करोड़ रुपये कर दिया है। टाटा मोटर्स का इस निवेश में सबसे अधिक हिस्सा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) का होगा। इसकी जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
टाटा मोटर्स ने किया लक्ष्य से ज्यादा निवेश
टाटा मोटर्स समूह ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 में जेएलआर के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये (तीन अरब पाउंड) और टाटा मोटर्स के लिए 8,000 करोड़ रुपये का निवेश तय किया था। यानी कुल मिलाकर टाटा मोटर्स ने 38,000 करोड़ रुपये का निवेश था।
टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी ने तिमाही नतीजों के बाद कहा, ‘बीते वित्त वर्ष में जेएलआर का निवेश 3।3 अरब पाउंड यानी करीब 33,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि टाटा मोटर्स का निवेश 8,200 करोड़ रुपये से अधिक रहा। इस तरह बीते वित्त वर्ष में समूह का कुल निवेश 41,200 करोड़ रुपये था।’
यह जानकारी टाटा मोटर्स के अधिकारी ने दी
बालाजी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की बात करें, तो जेएलआर के लिए निवेश 3।5 अरब पाउंड (35,000 करोड़ रुपये) रहेगा। इसकी वजह यह है कि हम कई प्रोडक्ट्स के के लिए नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स में काफी कुह्ह खास होगा जिससे टाटा मोटर्स अपने लक्ष्य से ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकती है।
Also Read: Ajab Gajab: स्टूल पर खड़े होकर हाथी चढ़ गए टेम्पो पर, देखें वायरल वीडियो
उन्होंने कहा, ‘टाटा मोटर्स के लिए हमारा निवेश 8,000 करोड़ रुपये तक का रहेगा।जेएलआर के लिए निवेश में करीब 6 फीसद तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि टाटा मोटर्स के लिए यह स्थिर है। उन्होंने बताया कि यह सारा निवेश प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी में कीया जाएगा। यानी कंपनी जेएलआर के नए वेरिएशन पर काम कर रही है।
क्या है कंपनी की नई योजना?
जगुआर लैंड रोवर के सीएफओ रिसर्च मॉलिनेक्स ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 वह वर्ष है जब हमारे नए प्रोडक्ट्स बाजार में पेश किये जाएंगे। तबतक हमारे पास बाजार में रेंज रोवर बीईवी और अन्य प्रोडक्ट्स भी होंगे। कंपनी नई योजना के साथ काम कर रही है। 2025-26 तक हम उन गाड़ियों को नए वाहनों से बदल देंगे जिनकी बिक्री कम है या जिनसे कमाई कम है।
Also Read: स्वाति मालीवाल ‘पिटाईकांड’ में दिल्ली पुलिस ने CM आवास का CCTV का DVR किया जब्त
रेंज रोवर बीईवी पर उन्होंने कहा, ‘हम इसे अलग तरीके से कर रहे हैं। यह कोई बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) नहीं है जिसे रेंज रोवर के रूप में बेचा जाएगा। यह बीईवी पावरट्रेन वाली रेंज रोवर है।’
AI Based Traffic Challan: अब AI की मदद से कटेगा ट्रैफिक चालान