इन दो चीनी कंपनियों के बैलेंसशीट में घुली मुनाफे की मिठास, लेकिन शेयर के गिरे भाव

 नई दिल्ली
 
चीनी के निर्यात पर एक जून से पाबंदी की खबरों के बीच दो चीनी कंपनियों  श्री रेणुका शुगर्स और बलरामपुर चीनी मिल के चौथी तिमाही के परिणाम उत्साहजनक रहे। दोनों कंपनियों के बैलेंसशीट से मुनाफे की मिठास आ रही है। बता दें श्री रेणुका शुगर्स को चौथी तिमाही में 156.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है तो बलरामपुर चीनी मिल का चौथी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 240.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज शुरुआती कारोबार में एनएसई पर बलरामपुर चीनी मिल के शेयर 2.04 फीसद के नुकसान के साथ 381.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे तो वहीं श्री रेणुका शुगर्स में मामूली तेजी दिख रही थी। रेणुका शुगर महज 20 पैसे प्रति शेयर ऊपर 45.05 रुपये पर था।

श्री रेणुका शुगर्स  का परिणाम
विल्मर समूह की कंपनी श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड का मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 156.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी उत्पादक कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,190.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 1,327.7 करोड़ रुपये थी। श्री रेणुका शुगर्स का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध घाटा 138.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में इसे 114.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी कुल आय बढ़कर 6,501.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,685.6 करोड़ रुपये रही थी।
 
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड का रिजल्ट
चीनी कंपनी बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 240.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी। बलरामपुर चीनी मिल ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 235.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,291.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,027.24 करोड़ रुपये थी। बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 464.63 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 479.79 करोड़ रुपये रहा था।  बीते समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,879.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,838.57 करोड़ रुपये रही थी।

 

Related Articles

Back to top button