Threads – Twitter News : Threads से डरकर मस्क ने लिया यू-टर्न! Twitter वापस आया फीचर
Threads - Twitter News : Meta ने मस्क की Twitter को टक्कर देने के लिए अपना माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Threads को लॉन्च कर दिया है।

Latest Threads – Twitter News : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. जकरबर्ग की सोशल मीडिया कंपनी Meta ने मस्क की Twitter को टक्कर देने के लिए अपना माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Threads को लॉन्च कर दिया है। Threads के लॉन्च होते ही ट्विटर ने एक चौंकाने वाला यू-टर्न लिया है और ट्वीट्स तक पहुंचने के लिए लॉगिन ऑप्शन को चुपचाप हटा दिया है। बता दें कि इस सुविधा के हटने से लोग परेशान हो गए थे और ट्विटर पर जाना छोड़ने लगे थे।
फिर से बिना ट्विटर पर लॉग इन करें देख सकेंगे ट्वीट
Twitter अब यूजर्स को बिना अकाउंट लॉग इन करे ट्वीट ब्राउज़ करने की अनुमति दे रहा है। कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने बिना अकाउंट वाले यूजर्स के लिए ब्राउजिंग एक्सेस को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन अब उसने उन बदलावों को रद्द कर दिया है। टेकक्रंच के अनुसार, ट्वीट प्रीव्यू अब स्लैक और व्हाट्सऐप में उपलब्ध हैं।
इससे पहले एलन मस्क द्वारा डेटा स्क्रैपिंग को रोकने के लिए लॉगिन आवश्यकता को अनिवार्य किया गया था, हालांकि यह एक टेम्पररी बदलाव था। अब, ट्विटर पर ट्वीट देखने के लिए किसी को भी अकाउंट बनाने या लॉग इन करना अनिवार्य नहीं है। आप केवल ब्राउज़ करके ट्वीट देख सकते हैं। ट्विटर के इस रोलबैक के बारे में ट्विटर या एलन मस्क की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है।
Threads को 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया
मेटा प्लेटफ़ॉर्म का थ्रेड्स ऐप कुछ ही घंटों पहले लॉन्च किया गया था और रिपोर्टों के अनुसार इसने कुछ ही समय में 5 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। थ्रेड्स ऐप अब iPhone और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। थ्रेड्स को ‘ट्विटर-किलर’ ऐप के रूप में प्रमोट किया जा रहा है।
थ्रेड्स क्या है और यह कैसे काम करता है?
इंस्टाग्राम की ओर से बनाया गया, थ्रेड्स मुख्य रूप से एक ऐप है जहां लोग एक-दूसरे के साथ रियल टाइम सार्वजनिक बातचीत कर सकते हैं. थ्रेड्स इंस्टाग्राम को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जो मेटा के प्रोडक्ट्स के परिवार में एक प्रमुख ऐप है.
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक इंटरव्यू में कहा, “उम्मीद है कि यह विचार कम्यूनिटीज के बीच खुला और फ्रेंडली स्पेस बनेगा.”Threads ऐप पर मेटा काफी समय से काम कर रही थी. इसे Android और iOS यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है. ऐप का इंटरफेस इंस्टाग्राम जैसा ही है और फीचर्स काफी हद तक ट्विटर जैसे हैं. नए ऐप के लिए साइन अप करने के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना आवश्यक है. किसी उपयोगकर्ता का इंस्टाग्राम हैंडल उनका थ्रेड्स यूजर नेम भी होना चाहिए. अगर लोग चाहें तो इंस्टाग्राम पर जिन लोगों को वे फॉलो करते हैं उन्हें सीधे थ्रेड्स में ला सकते हैं. इंस्टाग्राम के वेरिफाइड यूजर्स थ्रेड्स में भी वेरिफाइड होंगे. यूजर्स अपने थ्रेड्स अकाउंट को पब्लिक या प्राइवेट कर सकते हैं.
कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
नई Threads ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर आपको सर्च विंडो में Threads by Instagram लिखना होगा, जिसके बाद आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी. इनमें से Threads, an Instagram App डाउनलोड कर लीजिए. इस ऐप का आइकन ‘@’ साइन जैसा है और इसे इंस्टाग्राम ने बनाया है.
ऐप के डाउनलोड होते ही आपको इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन करने का विकल्प आएगा. अगर आप पहले ही इंस्टाग्राम यूजर हैं तो सिंगल टैप और अप्रूवल के बाद आपका लॉगिन हो जाएगा. आप प्रोफाइल बायो और लिंक्स जैसी अन्य जानकारी इंस्टाग्राम से ही इंपोर्ट कर सकते हैं. इसके बाद ‘Join Threads’ पर टैप करें और ऐप का इस्तेमाल करें.
ट्विटर से कितना अलग है थ्रेड्स?
थ्रेड्स कई मायनों में लगभग ट्विटर के समान दिखता है. यूजर्स ज्यादातर इसमें टेक्स्ट-बेस्ड मैसेज ही स्क्रॉलिंग फीड में पोस्ट कर सकते हैं. जो लोग आपको फॉलो करते हैं और जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं, रिप्लाई कर सकेंगे. लोग ऐप पर फोटो या वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं.
लेकिन थ्रेड्स ट्विटर से भी अलग है. यह वर्तमान में डायरेक्ट मैसेजिंग का समर्थन नहीं करता है, जो कि ट्विटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा है. इंस्टाग्राम ने कहा कि अगर नए यूजर्स डिमांड करेंगे तो वह थ्रेड्स में फीचर जोड़ सकता है.