Top 3 Electric Scooter: भारत के बेस्ट 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देते है टॉप परफॉरमेंस और रेंज

Top 3 Electric Scooter: देश के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिनमे आपको मिलती है बेहतरीन टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस व फीचर। ये तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro Gen 2, Ather 450X और TVS iQube S...

Top 3 Electric Scooter: भारत में काफी तेज़ी से इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट बढ़ रहा हैं और बहुत से कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लांच कर दिया है। जो न केवल बढ़िया परफॉरमेंस देती है बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी इनमे देखने को मिल जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं देश के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिनमे आपको मिलती है बेहतरीन टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस व फीचर। ये तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro Gen 2, Ather 450X और TVS iQube S…

जानें Ola S1 Pro Gen 2 के बारे में

Ola S1 Pro Gen 2 : ओला इलेक्ट्रिक आज देशभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है ओला के अभी 3 प्रकार के स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिनमें S1X, S1 Air व सबसे पावरफुल S1 Pro शामिल हैं। अब ओला कंपनी जल्द ही अपनी 4 इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच करने जा रही है। कंपनी का S1 Pro सबसे ज्यादा परफॉरमेंस और फीचर वाला स्कूटर है। इस स्कूटर पर अभी 3 महीने की बुकिंग भी है। आइये जानते हैं इसकी खासियत और कीमत।

परफॉरमेंस व रेंज | Performance and Range

देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro Gen 2। जिसमें आपको 11kW पावर निकालने वाली इलेक्ट्रिक BLDC हब मोटर मिलती है। इस मोटर की सहायता से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में स्कूटर को केवल 2.4 सेकंड का समय लगता है। इस स्कूटर में 4kW की लिथियम-आयन बैटरी है जो इसे 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज प्रदान करती है। ओला कंपनी इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में 80% चार्ज कर देता है।

ALSO READ

मिलते हैं आधुनिक फीचर | Modern Features are Available

ओला S1 Pro जनरेशन 2 (Ola S1 Pro Gen 2) इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें स्कूटर में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टॉच्स्करी TFT डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर्स, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते है।

ओला की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान | Ola’s on-Road Price and EMI Plan

Ola S1 Pro Gen 2 की ऑन-रोड कीमत ₹1,63,268 रुपए है। इसको आप कम डाउन पेमेंट पर भी आप अपने घर पर ला सकते हैं इसके लिए आपको केवल ₹8,163 रुपए देने होंगे। जिसके बाद आपको हर महीने ₹3,878 रुपए की क़िस्त देनी होगी। इसकी बैटरी की कंपनी तीन साल की वारंटी देती है जिसको आप कुछ पैसे देकर 5 साल भी करवा सकते हैं।

जानें Ather 450X के बारे में

Ather 450X : भारत का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है Ather। कंपनी के अभी दो स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं 450S व 450X। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ये पर्यावरण के लिए भी बढ़िया है। Ather कंपनी के स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और परफॉरमेंस में भी बढ़िया हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आपको मार्केट में मिल जाएगे। Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस व कई फीचर मिलते हैं जिनमें 5400W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 2.9kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं जो इसको एक बार पूरा चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती हैं। Ather 450S में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता हैं जो 8.3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता हैं।

सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर

अथेर एनर्जी का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर हैं जिसमें आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक 7-इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता हैं जिससे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर जीपीएस, म्यूजिक, मैसेज व कॉल अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जो इसे और भी ज्यादा आधुनिक बनाते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे आप दिन प्रतिदिन के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

ALSO READ

Ather 450S स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,29,000 रुपए है जो काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस, फीचर से भरे हुए स्टाइलिश स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,482 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,000 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रति महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

जानें TVS iQube S के बारे में

TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ऑन-रोड रेंज देता है। टीवीएस आईक्यूब एस में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है। TVS iQube S चार नए कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

रेंज और स्पीड | Range and Speed

स्कूटर का बेस और S वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किमी रेंज देता है। वहीं टॉप-ऑफ-लाइन ST वैरिएंट 140 किमी की रेंज देता है। तीनों वैरिएंट की रेंज पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा है जो सिंगल चार्ज पर 75 किमी की रेंज देता है। TVS iQube और TVS iQube S दोनों की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।

बैटरी चार्जिंग | Battery Charging

TVS iQube ST और TVS iQube S के साथ 950W और 650W क्षमता वाले प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ ऑफ-बोर्ड चार्जर और 3 घंटे और 4.5 घंटे के चार्जिंग टाइम ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

कितनी है कीमत | How Much is the Price

TVS iQube सीरीज की कीमत की शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है, जो 1,08,690 रुपये तक जाती है। TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये रखी गई है। वहीं, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये तय की गई है। यह फेम और राज्य सब्सिडी के साथ दिल्ली की ऑन-रोड कीमतें हैं। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

जानें Tata Nexon EV के बेस मॉडल की कीमत और EMI प्लान

Related Articles

Back to top button