TVS iQube: 145 KM रेंज स्कूटी खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Tvs iQube Electronic Scooter: टीवीएस (TVS) के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) के लिए नवंबर 2022 बेहद शानदार रहा। बीते महीने आईक्यूब की 10,058 यूनिट बिकीं। ये कंपनी के अब तक की किसी भी महीने में होने वाली सबसे बड़ी सेल्स भी है।

Tvs iQube Electronic Scooter: भारतीय ऑटो मार्केट में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के बीच नए-नए इलेक्ट्रिक स्टार्टअप लेकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है । ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के निर्माताओं ने भी इस फील्ड में अपने पैर रखना शुरू कर दिए हैं।

Also Read: चीन के बॉक्स ऑफिस चार्ट में Slam Dunk सबसे ऊपर

आमतौर पर पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर और बाइक बनाने के लिए टीवीएस कंपनी पूरे भारत में मशहूर है लेकिन बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते अब टीवीएस ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दस्तक दे दी है। अभी-अभी आई खबर से पता चला है कि टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अच्छे लुक के साथ लांच करने वाली है। आज हम आपको टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे साथ ही इसके फीचर्स और कीमत पर चर्चा करेंगे।

Tvs iQube electric Scooter

Tvs कंपनी जल्द ही अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम टीवीएस iqube स्कूटी होगा। इस स्कूटर का लोक सामने आई बातों से पता चलता है कि यह एकदम स्पोर्टी स्कूटर हो सकता है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट की ऊंचाई बाकी स्कूटर के मुकाबले कम देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर का रूप हमें एर्गोनामिक देखने को मिलेगा।

राइडिंग के लिए इसमें काफी आरामदायक सीट लगाई गई है जो कि काफी लंबी और चौड़ी है जिससे स्कूटर चलाने वाले के पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी काफी जगह मिलेगी। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फ्लोटिंग ओवल शेप्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कुलर साइड पैनल, स्टेप अप सीट और फिनिश ग्रैब रेल इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग ही लुक दे रहे हैं जो देखने में काफी शानदार और लुभावना लग रहा है। इन फीचर्स के अलावा टीवीएस ने इसमें कर्वी एप्रिंट्स एक्शन के साथ अग्रेसिव फ्रंट भी दिया है।

TVS iQube की कीमतें

इसके बेस वैरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 98,654 रुपए से शुरू होती हैं। जबकि बेंगलुरु में ऑन-रोड कीमत 1,11,663 रुपए से शुरू होती है। मिड वैरिएंट iQube S की कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपए, बेंगलुरु में 1,19,663 रुपए ऑन-रोड है। iQube ST की की दिल्ली में कीमत 1,09,256 रुपए है। वहीं, बेंगलुरु में इसकी कीमत 1,20,183 रुपए है। सभी कीमतें FAME II सब्सिडी के बाद है। ग्राहकों को करीब 51,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। ये स्कूटर 33 शहरों में उपलब्ध हैं। जल्द ही 52 नए शहरों में लॉन्च किए जाएंगे। TVS iQube ST ऑफिशियल वेबसाइट जरिए प्री-बुकिंग की जा सकती है।

टीवीएस आईक्यूब कीमतें

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसस्पेसिफिकेशनकम्पेयर
टीवीएस आईक्यूब S1.38 लाख

इलेक्ट्रिक, 140 किलोमीटर एक बार फुल चार्ज करने पर
टीवीएस आईक्यूब STD1.61 लाख

इलेक्ट्रिक, 75 किलोमीटर एक बार फुल चार्ज करने पर

Also Read: रतन टाटा की नन्ही परी Nano का हाई टेक फिचर्स देगा Maruti Alto को टक्कर

TVS iQube के फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

टीवीएस आईक्यूब फीचर्स

  • Auto Shut down
  • Spike Arrester
  • Shockproof AC plug
  • Q-park Assist
  • Smart Statistics
  • Incoming Call Alerts
  • Geofencing
  • Remote Charge Status
  • Navigation Assist

TVS iQube ST: टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट, TVS iQube ST 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और जिसकी रेंज 140 किमी है। टीवीएस आईक्यूब एसटी में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4जी टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट के साथ 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा स्किलसेट के साथा आता है। TVS iQube ST चार नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग और 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है।

TVS iQube S: TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की बैटरी के साथ आता है। इसकी फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज है। टीवीएस आईक्यूब एस में 7 इंच का टीएफटी, इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए है। TVS iQube S चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

TVS iQube: TVS iQube के बेस वर्जन में 3.4 kWh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 100 किमी की है। इसमें 5 इंच TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट दिया गया है। TVS iQube का बेस वेरिएंट भी तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें दिया गया TVS SMARTXONNECT प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है।

टीवीएस आईक्यूब स्पेसिफिकेशन

बैटरी टाइपLithium Ion
बैटरी रेंज75 – 140 Km/Full Charge
समय चार्ज5 Hours
फ्यूलElectric
ट्रांसमिशनAutomatic
लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई1805/ 645/1140 mm
कर्ब वेट118

Related Articles

Back to top button