दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान विलियमसन हुए बाहर

नई दिल्ली
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मैच के एक दिन पहले वो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अब ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड की कप्तानी टाम लैथम करेंगे। हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हामिश रदरफोर्ड को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। इस मौके पर न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि "इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर केन का दूसरे टेस्ट से पहले मजबूरी में नाम वापस लेना निराशाजनक है।"हम सभी इस समय उनके लिए बुरा महसूस कर रहे हैं और जानते हैं कि वह कितना निराश होंगे।" हामिश दौरे से पहले टेस्ट टीम के साथ थे और टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर फाक्स के लिए खेल रहे थे।

पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे विलियमसन
न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट आसान नहीं था। टीम को इंग्लैड के हाथों उस टेस्ट में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लाप रही थी। पहली पारी में जहां टीम केवल 132 रन ही बना पाई थी वहीं दूसरी पारी पारी में न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल के 108 रनों की पारी की बदौलत केवल 285 रन बना पाइ थी। दोनों ही पारियों में केन विलियमसन नाकाम रहे थे और उन्हें डेब्यूटांट मैट पाट्स ने आउट किया था। उन्होंने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना पाजिटिव होने के कारण अब उन्हें 5 दिन के लिए आइसोलेट होना पड़ेगा और उम्मीद है कि वो 23 जून से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से वापसी करेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button