NEET 2022: एनटीए ने जारी की एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन स्लिप, जल्द ही NEET Admit Cards
NEET 2022 Exam City Intimation Slips Released: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की एनटीए ने एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी कर दी है।
NEET 2022 Exam City Intimation Slips Released: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की एनटीए ने एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी कर दी है। इस स्लिप में अभ्यर्थी की एग्जाम सिटी और एग्जाम सेंटर के बारे में सूचनाएं होंगी। एनटीए ने पूर्व में बताया था कि छात्रों को उनकी च्वॉइस के अनुसार, सबसे पास वाले शहर में परीक्षा केंद्र अलॉट किया जाएगा। अब जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।
#NEETUG2022 Exam City Intimation Slips Issued #NEETUG #NEET #NEETUGDeserveJustice #NEETLIVESMATTER pic.twitter.com/FdUOOVbMpo
— Education Reporter (@EducationRepor2) June 29, 2022
उम्मीदवार अब NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से नीट 2022 की एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड भी इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नीट यूजी का आयोजन 17 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है। NTA NEET UG exam ऑफलाइन पेपर व पेन मोड से होगी।
ऐसे डाउनलोड करें नीट 2022 एडमिट कार्ड (Download NEET admit card)
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET admit card पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड होगा जिसे भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।
Download NEET 2022 Exam City Intimation Slips – Direct Link (Available Now)
अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। NEET admit card के साथ सेल्फ डिक्लेशन फॉर्म भी होगा जो अभ्यर्थियों स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़ा होगा।
NEET परीक्षा टालने को लेकर लगातार कुछ अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय या शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। नीट की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली CUET और NEET एक साथ पड़ रही है जिससे छात्र दोनों परीक्षाओं में भाग लेने में मुश्किल होगी।
गौरतलब है कि इस बार नीट के लिए करीब 18 लाख आवेदन आएं हैं जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। पिछले साल से इस बार करीब ढाई लाख आवेदन ज्यादा आए हैं। ऐसे में इस बार नीट की कटऑफ हाई रहने के आसार हैं।