फेल ट्रांजेक्शन वाले एससी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

 नई दिल्ली
 
अनुसूचित जाति (एससी) के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण छात्रवृत्ति व फीस वापसी नहीं हुई है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जुलाई के पहले सप्ताह में एससी के ऐसे हजारों छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी। इसके लिए ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों को अपना बैंक खाते को दुरुस्त कराना होगा।

दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11-12 व स्नातक व इससे ऊपर) के अनुसूचित जाति (एससी) के हजारों छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाता अपडेट न होने के कारण रुक गई है। इनके छात्रवृत्ति के स्टेटस में ट्रांजेक्शन फेल भी दिखा रहा है। महीनों से यह छात्र परेशान हैं। छात्रों द्वारा आईजीआरएस के तहत शिकायत दर्ज कराने के बाद विभाग ने इसका संज्ञान लिया है।

राजधानी में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए एससी के 23065 छात्र-छात्राएं पात्र मिले। करीब दो से ढ़ाई हजार छात्रों का ट्रांजेक्शन फेल हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह बताती हैं कि ट्रांजेक्शन फेल होने के पीछे खाते का आधार लिंक न होने, लिमिट कम होना व खाता बंद होने जैसे कारण रहे हैं।

Related Articles

Back to top button